Sunday, August 2, 2020

ट्रैफिक पुलिस नागंलोई बस डिपो की टीम कर्मियों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  दिल्ली, ज्वालापुरी रविवार, 02 अगस्त 2020 को दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से ट्रैफिक पुलिस नागंलोई बस डिपो की टीम को ईमानदारी व लग्न से अपनी ड्यूटी निभाने पर कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।


इस मौके पर मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने ट्रैफिक पुलिस जोनल अधिकारी A.S.I सोदान सिंह की टीम को ईमानदारी व लग्न से अपनी ड्यूटी निभाने व यहां लोगों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए। दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से धन्यवाद किया। वही मंच के सदस्यों के साथ सोदान सिंह की टीम का फूल माला व पगड़ी बंधवाकर कोरोना योद्धा का सम्मान से सम्मानित किया। मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल   सलाहकार श्याम लाल बड़सीवाल ने पूरी टीम को पगड़ी बंधवाई। वही मंच के कोषाध्यक्ष राकेश खिंच्ची, उपाध्यक्ष विनोद तोमर, नागंलोई मण्ड़ल अध्यक्ष मुकेश बसवाला, उपाध्यक्ष सज्जन नागर मंच के सदस्य गुलशन, बागड़ी सुरेश तंवर व मंच के अनेक सदस्यगणो ने ट्रैफिक टीम को फूल माला पहनाकर सम्मान किया।


मंगोलपुरी व उधोग नगर के लोगों ने दिल्ली युवा जागृति मंच के सदस्यों को नागंलोई ट्रैफिक टीम के अच्छे कार्यो की जानकारी दी। मंच के सलाहकार श्याम लाल बड़सीवाल ने अनेकों बार मौके पर जाकर, जोनल अधिकारी A.S.I  सोदान सिंह की टीम के कार्यो की सराहना की।


पिछले 2 महिनों से ट्रैफिक पुलिस जोनल अधिकारी A.S.I  सोदान सिंह की टीम ने अच्छा कार्य कर, लोगों को जाम से छुटकारा दिलाया। लोगों ने ट्रैफिक पुलिस A.S.I  सोदान सिंह की टीम के पुलिस कर्मियों H.C राजेश कुमार, H.C कर्मवीर सिंह, H.C राजेश सिंह, कांस्टेबल अनिल व कांस्टेबल सुभाष ने नागंलोई बस डिपो व मंगोलपुरी अण्डर पास जो जाम लगा रहता था, वहा लोगों को जाम से छुटकारा दिलाया। लोगों को लाल बत्ती पार न करने, वाहन को तय गति से तेज न चलाने व ट्रैफिक नियमों की जानकारियाँ देते हैं।


No comments:

Post a Comment