दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2019 में चयनित मनोज
कुमार रातावाल को समाजहित एक्सप्रेस के पत्रकार व समाजसेवी नवरत्न गुसाईवाल (पूर्व
महासचिव, अखिल भारतीय रैगर महासंघ) ने जयपुर से उनके निवास गाँव
श्यामपुरा पालडी पर पहुंच कर फूलो की माला पहनाकर स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं
दी, साथ में मनोज कुमार के पिताश्री सोहन लाल रातावाल जी को
पगड़ी बंधवाकर फूलो की माला पहनाकर रैगर समाज की पुस्तक भेट कर बधाई दी ।
संघ लोक सेवा आयोग
ने सरकार द्वारा घोषित कुल 927 रिक्तियों के लिए कुल 829 उम्मीदवारों को नियुक्ति
के लिए अनुशंसा की है । जिसमे राजस्थान के श्यामपुरा निवासी मनोज कुमार रातावाल ने
ऑल इंडिया रैंकिग में 544वां स्थान हासिल कर अपने परिवार, समाज,गाँव और राज्य का नाम रोशन किया है ।
देश की सबसे
प्रतिष्ठित और सबसे कठिन सिविल सेवा परीक्षा 2019 में सफलता हासिल करने वाले मनोज
कुमार रातावाल के गाँव श्यामपुरा पालडी में त्यौहार जैसा हर्ष का माहौल है । घर
में रिश्तेदारों और मित्रों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हुआ और सभी ने मनोज कुमार
रातावाल की इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी l
इस अवसर पर जयपुर
से समाजहित एक्सप्रेस के पत्रकार व समाजसेवी नवरत्न गुसाईवाल (पूर्व महासचिव, अखिल भारतीय रैगर महासंघ) और रूप नारायण उज्जेनिया गाँव श्यामपुरा पालडी
पहुंचकर मनोज कुमार रातावाल और उनके पिता सोहन लाल रातावाल को पगड़ी बंधवाकर फूलो
की माला पहनाकर स्वागत कर रैगर समाज की पुस्तक भेट कर उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
दी । रैगर समाज के जी०आर० आलोरिया और पी०एन० रछौया ने भी अपने शुभकामना सन्देश में
कहा कि रैगर समाज का एक होनहार युवक आईएस के लिए चयनित हुआ है, यह पुरे समाज के लिए गर्व की बात है l
मनोज कुमार
रातावाल के पिताश्री सोहन लाल रातावाल ने कहा कि हमें कितनी खुशी मिली है उसको आज
हम शब्दों में ब्यान नहीं कर सकते । सीधे सादे परिवार से तालुक रखने वाले हमारे
बेटे मनोज ने सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल कर हमारे परिवार का ही नहीं, पूरे समाज का नाम रोशन किया है । अपने बेटे के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए
उन्होंने उसकी पढाई के प्रति लगन,
कड़ी मेहनत और अनुशासन की
बात कही l
समाजसेवी नवरत्न
गुसाईवाल ने कहा कि परमात्मा के आशीर्वाद से, परिवार के सहयोग से और
प्रशिक्षको के प्रयास व रैगर समाज के होनहार मनोज रातावाल के कठिन परिश्रम से ही
सफलता प्राप्त हुई जिससे रातावाल परिवार व रैगर समाज का नाम रोशन हुआ है । यह पुरे
समाज के लिए गर्व की बात है l
समाजहित एक्सप्रेस टीम की ओर से मनोज रातावाल को आईएएस में चयन होने पर बहुत बहुत बधाई साथ ही मंगलकामनायें l हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है तथा जीवन में आपको वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि प्राप्त हो l
No comments:
Post a Comment