Friday, July 12, 2019

दिल्ली प्रान्तीय रैगर मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा 10वीं व 12वीं में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया



दिल्ली,समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l दिल्ली प्रान्तीय रैगर मंदिर प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में वर्ष 2018-19 में आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 169 रैगर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु सोमवार 01जुलाई 2019 को सांय 5 बजे करोलबाग स्थित श्री शिव मंदिर, रतियावाली प्याऊ, देव नगर में मेधावी विद्यार्थी छात्रवृति सम्मान समारोह-2019 का आयोजन किया गया l जिसमे मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी व योगेन्द्र चांदोलिया (पूर्व महापौर) ने 95%से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 07 छात्र-छात्राओ को लेपटाप वितरण किये l
मेधावी विद्यार्थी छात्रवृति सम्मान समारोह-2019 के कार्यक्रम में दिल्ली के कोने-कोने से आये समाज के सभी संगठनों के प्रमुख समाजसेवी, प्रतिभाशाली छाञ-छाञाएं और उनके अभिभावकगण की गरिमामयी उपस्थिति से पंडाल देर शाम तक खचाखच भरा रहा । छात्रवृति सम्मान देने पूर्व तालियों की गडगडाहट के साथ मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी का संस्था के पदाधिकारियों व सभी संगठनों के प्रमुख समाजसेवियों द्वारा शाल उढ़ाकर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया ।
मेधावी विद्यार्थी छात्रवृति सम्मान समारोह के दौरान मेधावी बच्चों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने सर्वप्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह में समस्त दिल्ली से आये छात्र-छात्राओ जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक लाकर परिवार व समाज का नाम रोशन करने वाली रैगर समाज की प्रतिभाओं को शुभकामना दी ।
उन्होंने आगे कहा कि जो व्यक्ति समाज की चिंता करता है वह देश की भी चिंता करता है l इसलिए हम पहले समाज का विकास करें और जब समाज का विकास होगा तो देश का विकास भी होगा l विद्यार्थी पढाई कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए देश व समाज की सेवा के लिए तत्पर रहें। सामाजिक कुरीतियों को मिटाने, युवाओ को व्यसन से दुर रहने, शिक्षा को बढावा देने एवं सामाजिक एकता पर बल देने का आह्वान किया l
पूर्व महापौर योगेन्द्र चांदोलिया ने अपने संबोधन में संस्था के कार्यकलापों के बारे में भी बताया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज की प्रतिभाओ को उभरना है। आज मेधावी छात्र-छात्राओं के पास शिक्षा का जो समय है वह आने वाले समय में उनके भविष्य की नीव के रूप में काम करेगा । इस तरह के आयोजन समाज के छात्र-छात्राओं की सफलता में मील का पत्थर साबित होते हैं ।
मेधावी विधार्थी छात्रवृत्ति सम्मान समारोह 2019 में 95%से अधिक अंक प्राप्त करने वालो 07 छात्रो की मेरिट में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर सर्वप्रथम नितीश रातावाल सुपुत्र तिलक राज रातावाल को आमंत्रित कर मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी लेखी, सांसद नई दिल्ली एवं पूर्व महापौर योगेन्द्र चांदोलिया के कर-कमलो द्वारा लेपटाप,प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इसके अलावा बाकी के मेधावी छात्र-छात्राओ को भी लेपटाप,प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया l
इसी दौरान 162 छात्र-छात्राओ को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित हेतु जिन्होंने दसवी 12वी कक्षा मे 75% से 85% अकं प्राप्त करने वालो को रु०5000/- राशि का चैक,प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया l 85% से 95% अंक प्राप्त करने वालो को रु०7000/- राशि का चैक,प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया l दसवीं कक्षा मे 95% से 100% अंक प्राप्त करने वालो को उत्साहवर्धन के लिए रु०10,000/- राशि का चैक प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया l समाज के सम्मानित लोगो के हाथों से पुरस्कार पाकर परिसर में मौजूद सभी मेधावी छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से चहक उठे ।
अंत में दिल्ली प्रान्तीय रैगर मंदिर प्रबंधक कमेटी के जगदीश दोतानिया ने धन्यवाद के अपने संबोधन में संस्था के कार्यकलापों के बारे में भी बताया । संस्था द्वारा समाज के होनहार बच्चों का उच्च शिक्षा हेतु उत्साहवर्धन करने के लिए समय-समय पर समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जाता है । कार्यक्रम में उपस्थित हुए अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद किया गया l मंच संचालन महामंत्री भागीरथ परसोया ने किया ।


No comments:

Post a Comment