दिल्ली,समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l नेशनल ह्यूमन वेलफ़ेयर कॉउन्सिल की ओर से दिल्ली
के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सभागार में भारत श्री सम्मान 2019 व अभिनंदन
समारोह का आयोजन किया गया l जिसमे शिक्षा जगत की महान हस्तियों को उनके राष्ट्र
निर्माण और अखंड भारत को बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए कई विभूतियों को
सम्मानित किया गया l इसमें दिल्ली के डॉ. सुनील कुमार बोकोलिया को उत्कृष्ट समाज
सेवा के लिए "भारत श्री अवार्ड 2019" से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर देश
की थल सेना, जल सेना, वायु सेना, पुलिस, रेलवे पुलिस, समाज सेवी, उद्योग जगत व शिक्षा जगत की महान हस्तियों को उनके राष्ट्र निर्माण और अखंड
भारत को बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान पर मुख्य अतिथि प्रताप चंद्र सारंगी,केबिनेट मंत्री, महादेव राव केबिनेट मंत्री व अति विशिष्ठ अतिथि
पवन जिंदल,नार्थ इंडिया हेड राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, रमेश बेस पूर्व सांसद, गुँजन मेहता, अध्यक्ष नेशनल ह्यूमन
वेलफ़ेयर कॉउन्सिल द्वारा द्वितीय "भारत श्री अवार्ड 2019" डॉ. सुनील
कुमार बोकोलिया को उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
डॉ. बोकोलिया
पूर्व में भी कई राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित हो चुके
है। डॉ. बोकोलिया के सम्मानित होने पर यूवा नेता तरूण बाकोलियां रेनवाल, सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर, सुरजमल बडकोदिया, योगेश कुलदीप आदि ने हर्ष जताकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment