Saturday, August 17, 2019

शाह इंटरनेशनल स्कूल, अम्बिका विहार में भूकंप आपदा की मॉक ड्रिल का आयोजन


डिवीज़नल वार्डन रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया की रिपोर्ट 


खासकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भूकंप के खतरे के लिहाज से सिस्मिक जोन-4 में आता है l इसलिए दिल्ली में भूकंप जैसी आपदा के प्रभाव को कम नहीं किया जा सकता लेकिन आमजन को जागरुक करके आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है l आपदाओं से बचाव हेतु आम नागरिको व बच्चो को जागरुक करने के उद्देश्य से शुक्रवार 09 अगस्त 2019 को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट और दिल्ली सिविल डिफेंस डिस्टिक वेस्ट की तरफ से मियांवाली नगर डिवीज़न क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम विहार स्थित शाह इंटरनेशनल स्कूल, अम्बिका विहार में भूकंप आपदा की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया l
शुक्रवार 09 अगस्त 2019 को प्रात: 10 बजकर 56 मिनट पर दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित शाह इंटरनेशनल स्कूल, अम्बिका विहार में तीव्र गति के भूकंप से स्कूल को नुकसान पहुँचने की सुचना प्राप्त हुई l खतरे के सायरन बजने शुरू हो गए l राहत व बचाव कार्य के लिए पहुँचने वाले विभाग का विवरण निम्न प्रकार से है :-
क्र.स.
आपदा राहत एजेंसियों का विवरण
अधिकारी का नाम व पद
अन्य विभागीय स्टाफ का विवरण
वाहन विवरण
रिपोर्टिंग समय
1.
DELHI CIVIL DEFENCE
श्री एसआर कोशिक DY.CW
श्री रघुबीर सिंह (DW)
21 सिविल डिफेन्स वालंटियर्स  
निजी बाइको से
11.10
2.
DDMA
श्री मोहित शर्मा DPO
श्री मिर्ज़ानुर अंसारी PC
श्री बलविन्द्र सिंह
DL1CP0386
11.14
3.
DELHI CIVIL DEFENCE
श्री भूपेन्द्र सिंह (CW)
श्री सुनील त्यागी DY.CW
श्री P.S. गुलाटी DW
श्री बाल किशन DDW
श्री ए.के ढींगरा DPW
श्री नवदीप सिंह SW
निजी वाहन व बाइको से
11.15
4.
BAJAJ MEDICAL
CENTRE
नीलम सिंह
रूचि

11.15

FIRST AID
शाह इंटरनेशनल स्कूल
04 सदस्य

11.15
5.
P.C.R.
S.I. शिशुपाल 5163 D
A.S.I. ओमप्रकाश 3106
CT.मुबारक सिंह 7571
DL1C1058
11.18
6.
ST.JOHN
श्री अवतार सिंह


11.18
7.
S.H.O.
श्री मुकेश कुमार
CT.सुमित,सुरेन्द्र

11.19
8.
D.FIRE S
श्री सुंदर शेरावत
06 सदस्य
SWT64
11.20
9.
MEDICAL TEAM
डॉ० गोसाईं (ग्लोबल हॉस्पिटल)
08 सदस्य
DL1A2046
11.23
10.
BSES
श्री आकास HT ब्रेकडाउन
रजनीश,राजसिंह
DL6M6188
11.24
11.
PWD
श्री राजेश कुमार JE
प्रमोद +04 वर्कर्स

11.30
12.
DDMA
श्री जोगेंद्र सिंह ड्राईवर
श्री अनिल हेल्पर
JCB
11.42
13
SPECIAL
CELL POLICE
श्री राधाकृषण ASI


12.06

भूकम्प आपदा की मॉक ड्रिल में सभी इमरजेंसी सेवाओं के सभी कर्मचारियों के अलावा सिविल डिफेंस एवं पुलिस की टीमों ने क्षतिग्रस्त बहु मंजिला स्कूल इमारत से घायलों को बाहर निकालने और राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई । इस मॉक ड्रिल के ऑपरेशन के दौरान क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के ब्लाक में से कुल 19 घायल बच्चो व व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा ग्राउंड में स्थपित राहत केंद्र में पहुचाकर डॉक्टर्स ने तुरंत प्राथमिक उपचार किया और जाँच के बाद 08 गंभीर घायलों को DDMA व ग्लोबल हॉस्पिटल की एम्बुलेंस से नजदीक के ग्लोबल हॉस्पिटल में भेज दिए गए l
इस मोक ड्रिल में दिल्ली सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन श्री भूपेंद्र सिंह जी, श्री सुनील त्यागी जी, श्री एस.आर. कोशिक जी, डिवीज़नल वार्डन श्री रघुवीर सिंह गाड़ेगांवलिया, श्री प्रीतम सिंह गुलाटी, डिप्टी डिवीज़न वार्डन श्री बालकिशन जी,श्री एके ढींगरा डिप्टी पोस्ट वार्डन वार्डन, श्री नवदीप सिंह जी सेक्टर वार्डन व 50 वालंटियर्स सहित सभी लोगो का भरपूर योगदान रहा ।




No comments:

Post a Comment