दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जालोर के सांचौर निवासी बीएसएफ धावक गोवा राम
मेघवाल ने चीन में 8 अगस्त से 18 अगस्त 2019 तक आयोजित वर्ल्ड पुलिस & फायर गेम्स 2019 में दौड़ प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन कर
पाँच पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है l
प्राप्त जानकारी
के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय धावक गोवा राम का गाँव जालोर जिले में कांटोंल है,उनके पिता का नाम जोइता राम है तथा माता मोरी देवी हैं l उनके परिवार में
पत्नी संगीता देवी और दो बच्चे पुत्र जिगर एवं पुत्री जीनल है l
चीन में आयोजित
इस दौड़ प्रतियोगिता में गोवा राम मेघवाल ने पांच पदक जीते, वो इस प्रकार है –पहला स्वर्ण पदक - पांच किलोमीटर रेस वाक प्रतियोगिता l
दूसरा टीम स्वर्ण
पदक - दस किलोमीटर क्रोस कंट्री प्रतियोगिता l
तीसरा सिल्वर
मेडल - तीन हजार मीटर स्टीपलेचासे प्रतियोगिता l
चौथा ब्रोंज़े
मेडल - पांच हजार मीटर रन प्रतियोगिता l
पांचवां ब्रोंज़े मेडल - दस
हजार मीटर रन प्रतियोगिता l
उल्लेखनीय है कि
अंतर्राष्ट्रीय धावक गोवाराम मेघवाल अगस्त 2017 में अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड
पुलिस एंड फायर गेम्स में चार मेडल जीत चुके हैं l अखिल भारतीय पुलिस खेल
2017 देहरादून में पांच किलमीटर में सिल्वर मेडल एवं दस किलोमीटर में सिल्वर मेडल
तथा नेशनल क्रॉस कंट्री 2018 में टीम ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर चुके हैं l
गोवा राम के माता
पिता किसान है, जो आज भी अपने गाँव में रहते हैं l गोवाराम की प्राथमिक शिक्षा पैतृक गांव कंट्रोल मे एवं उच्च प्राथमिक शिक्षा दांता
के सरकारी स्कूल में एवं सीनियर शिक्षा सांचौर के सरकारी स्कूल में एवं कॉलेज राजकीय
कॉलेज जालोर में संपन हुई l सीमा सुरक्षा बल मे 2005 में सेवा शुरू की । वर्तमान
में गोवा राम दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल में सेवा दे रहे है ।
No comments:
Post a Comment