दिल्ली, समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय रैगर महासभा (रजिं०) के बैनर तले रविवार 20
अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में रैगर समाज के गणमान्य लोगों की
उपस्थिति में एक स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि लोकसभाध्यक्ष माननीय ओम बिरला ने
अपने करकमलों से किया । रैगर समाज के विख्यात चित्रकार होशियार सिंह तोंगरिया ने मुख्य
अतिथि का आकर्षक पोर्ट्रेट बनाकर,
उपहार स्वरूप भेट की l
स्मरण रहे गत
वर्ष 21 फरवरी 2018 को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा गार्डन में अखिल भारतीय रैगर
महासभा (रजिं०) के तत्वाधान में संयोजक पूर्व महापौर योगेन्द्र चांदोलिया के अथक
प्रयासों द्वारा छठा अखिल भारतीय रैगर महासम्मेलन सम्पन्न हुआ था l रैगर महासम्मेलन अपनी विशालता के साथ बडा ही भव्य और मनमोहक था l छठे अखिल भारतीय रैगर महासम्मेलन की सफलता के बाद संयोजक पूर्व महापौर
योगेन्द्र चांदोलिया द्वारा स्मारिका विमोचन का भव्य कार्यक्रम रविवार 20 अक्टूबर 2019 को सांय 05 बजे नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन
में आयोजित किया गया l
इस अवसर पर मुख्य
अतिथि लोकसभाध्यक्ष माननीय ओम बिरला ने धर्मगुरु स्वामी ज्ञानस्वरूप जी एवं
त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम ‘लक्ष्य’ जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके स्मारिका विमोचन
कार्यक्रम का शुभारंभ किया l उपस्थित रैगर समाज के गणमान्य लोगों की तालियों की गडगडाहट
के बीच संयोजक पूर्व महापौर योगेन्द्र चांदोलिया द्वारा माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम
बिरला को पुष्प गुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया l इस
दौरान मंच पर उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस.के. मोहनपुरिया, पूर्व अध्यक्ष बी.एल.
नवल, डा. मुक्तेश
चन्द्र (IPS स्पेशल कमिश्नर दिल्ली पुलिस) एवं पांच
केन्द्रीय शासित प्रदेशो के निर्वाचन आयुक्त नरेंद्र कुमार मोलपुरिया (सेवानिवृत्त
IAS) सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों का भी पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया l
मुख्य अतिथि
लोकसभाध्यक्ष माननीय ओम बिरला ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक व
सामाजिक विषयो पर आज़ादी से पूर्व से ही रैगर समाज के संतों का मार्गदर्शन व विकास
की सोच और विचार समाज के लिए प्रेरणास्पद रहे है । रैगर समाज के लोगो के द्वारा समाजसेवा के साथ सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ
संगठित होकर कार्य किया है और प्रगतिशील की भावना को अपनाया है l राजस्थान के लोकसभा क्षेत्र कोटा में रैगर समाज के
साथ अपने सद्भावना पूर्ण मित्रवत स्नेह संबंधों, सहयोग और समर्थन का भी जिक्र
किया l उन्होंने अखिल भारतीय रैगर महासभा को समाज उत्थान के सभी आवश्यक
कार्यों व राजनीतिक विकास में सहयोग देने का आश्वासन दिया l
संयोजक योगेन्द्र
चांदोलिया ने विज्ञान भवन में उपस्थित महानुभावों को छठे रैगर महासम्मेलन
के बारे में अवगत करवाते हुए, कहा कि गत वर्ष 21 फरवरी 2018 को नई दिल्ली
स्थित तालकटोरा गार्डन में रैगर महासम्मेलन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त
दिल्ली के क्षेत्रो में विभिन्न इकाईयो के माध्यम से व्यवस्थाओ मे लगे सभी कार्यकर्ता
धन्यवाद के पात्र है | जिन्होंने पूर्ण तत्परता व निष्ठा से बढ़-चढ़कर
हिस्सा लिया और पावन पुनीत कार्य को सफल बनाया l अपने स्वागत भाषण में
सम्मानित अतिथियों एवं दानदाताओं का अभिनन्दन किया l अपने साथ काम
करने वाली टीम के सदस्यों का छठे रैगर महासम्मेलन की सफलता और दिन रात स्मारिका को
तैयार करने में सहयोग के अथक प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया । उन्होंने इस दौरान महासभा
के समाज हित में किए कार्यों का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया गया ।
विशिष्ट अतिथि डा.
मुक्तेश चन्द्र गाड़ेगांवलिया (IPS, स्पेशल कमिश्नर,दिल्लीपुलिस), ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व को समझाते हुए, कहा कि समाज में प्रतिभाओ की कमी नहीं है कमी है संसधानाओ की l रैगर समाज में
भावी युवाओं की प्रगति व विकास के लिए बिहार की तरह टाप सुपर 30 की नीति के तहत प्रतिभाओं
को मार्गदर्शन व सहायता उपलब्ध करवाने के लिए महासभा को व्यवस्था करानी चाहिए l उन्होंने
उपस्थित समस्त समाज
के महानुभावों से पूछा कि इस विचार का जो समर्थन और सहयोग करना चाहते है वे हाथ
उठाकर करें, जिस पर उपस्थित सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया l
कार्यक्रम में विशिष्ट
अतिथिओ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस.के. मोहनपुरिया, पूर्व अध्यक्ष बी.एल. नवल, एवं नरेंद्र कुमार मोलपुरिया (सेवानिवृत्त IAS) आदि वक्ताओं ने
भी समाज की जागरूकता, शिक्षा व वर्तमान समाज की स्थिति के बारे में अपने अपने विचारों से समाज
को संबोधित किया l अंत में संयोजक पूर्व महापौर योगेन्द्र चांदोलिया ने मुख्य
अतिथि, विशिष्ट अतिथिओ
और दिल्ली व विभिन्न प्रदेशो से आये समाज के गणमान्य महानुभावो का आभार और
अभिनन्दन व्यक्त किया और सभी से भोजन करने की अपील की l कार्यक्रम में मंच संचालन
देशराज अलुरिया ने किया l
No comments:
Post a Comment