दिल्ली,समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में गत रविवार को आयोजित
‘स्मारिका विमोचन’ समारोह में अखिल भारतीय रैगर
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस. के. मोहनपुरिया ने रैगर समाज की महासभा की
गतिविधियों पर विस्तार से बताते हुए कहा कि वैयक्तिक विकास एवं सामाजिक प्रगति का
साधन केवल शिक्षा ही है l
अखिल भारतीय रैगर
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस.के.मोहनपुरिया ने विज्ञान भवन में रैगर समाज को
संबोधित करते हुए कहा कि समाज मे बहुत सारी सामाजिक समस्याएँ और कुरीतियाँ है ।
इन्हें हमे दूर करना होगा और विकास की ओर कदम बढाने होंगे । इसके लिए स्वामी
आत्माराम लक्ष्य जी ने आज़ादी से पूर्व राजस्थान के दोसा में प्रथम रैगर महासम्मेलन
आयोजित कर रैगर समाज को विकास की ओर ले जाने का महान कार्य किया और 1944 में ही
भोलाराम तोंगरिया की अध्यक्षता में अखिल भारतीय रैगर महासभा का गठन किया था l
शिक्षा किसी भी
व्यक्ति, समाज और देश के विकास की धुरी होती है । शिक्षा के बिना कोई
भी देश, समाज या व्यक्ति प्रगति नही कर सकता है । शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके
द्वारा व्यकित, समाज या देश का मूल्यांकन किया जा सकता है । शिक्षा नागरिकों में
आत्मविश्वास, आत्मगौरव, आत्मसंतोष जैसे भावों को
भरने के साथ-साथ समाज सेवा जैसे सद्गुणों को विकसित करने की अलौकिक शक्ति है ।
उन्होंने आगे कहा
कि रैगर समाज ने विभिन्न क्षेत्रो में विकास किया भी है लेकिन जितना होना चाहिए था
उतना नहीं हो पाया l बाबा साहब ने समाज की महिलाओ को शिक्षित करने की बात कही थी l
आज भी राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रो में गरीबी के कारण लड़कियां शिक्षा में पीछे है
इसके लिए हमने महासभा के स्तर पर राजस्थान के सभी 33 जिलो में महिला प्रकोष्ट बना
दिए है और पदाधिकारी भी नियुक्त कर दिए है l हम सरकार की योजनाओ के तहत उनको लाभ
दिलवाकर अधिक से अधिक महिलाओ को शिक्षित करने का प्रयास कर रहे है l एक महिला के
शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है l शिक्षा ही महिलाओ को समाज में समान
अवसर, उनके अधिकारों की सुरक्षा तथा समाज में पूर्ण भागीदारी
प्रदान करती है l वर्तमान समय में रैगर समाज के सामाजिक विकास में शिक्षित महिलाओ
व पुरुषो की महत्वपूर्ण भूमिका है ।
राष्ट्रीय
अध्यक्ष डॉ० एस.के.मोहनपुरिया ने अखिल भारतीय रेगर महासभा के द्वारा छठे
महासम्मेलन के सफल आयोजन के लिए संयोजक योगेंद्र चांदोलिया की सराहना की l विज्ञान भवन
में लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिडला जी से रैगर समाज की ‘स्मारिका विमोचन’ कराने पर बधाई
और आभार जताया l
No comments:
Post a Comment