महापुरुषों का चिंतन और दर्शन ही भारत को विश्व गुरु की मान्यता देता है- कांठेड़
नोगिया, गहलोत, आरती मीणा इंटरनेशनल अवॉर्ड से व कृपलानी, डॉ अनिरुद्ध लाल, काठेड़ सोशल एक्टिविस्ट इंडिया अवार्ड से तथा, डॉ सिंघवी बेस्ट एंकर अवॉर्ड से सम्मानित
दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l विगत रविवार 13
अक्टूबर 2019 को निंबाहेड़ा में स्थित सी के होटल मे "पोलिटिकल टाइम्स
इंडिया" की प्रस्तुति इंटरनेशनल फेसबुक फ्रेंड्स अवॉर्ड एंड सेमिनार में देश-विदेश
से आए मेहमानों ने चार चांद लगा दिए l "विश्व में भारत की मित्रता और अब
विश्व गुरु" सेमिनार पर बोलते हुए मुख्य वक्ता, अधिवक्ता और चिंतक अजीत कांठेड़ ने कहा कि भारत हमेशा विश्व
गुरु रहा है कारण स्पष्ट है कि भारत में अध्यात्मिक चेतना और समझ अद्वितीय रही है
आदि शंकराचार्य ,बुद्ध, महावीर ,स्वामी विवेकानंद , महात्मा गांधी और डॉ अंबेडकर ने जो दर्शन दिए वह विश्व में कहीं नहीं मिलेगे
और डॉ अंबेडकर का संविधान तो मानवता के प्रति समर्पण का दस्तावेज है, जो हमें
विश्व गुरु के लिए मनोबल बढ़ाता रहता है l
सेमिनार के
उद्घाटन प्रमुख डॉ अनुरूद्ध लाल जनरल सेक्रेटरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी दिल्ली ने
कहा भारत विश्व गुरु पहले भी था और आज भी हैं, परंतु हमारी दोस्ती में नेपाल के
अलावा अन्य राष्ट्रों के साथ जो कमी आई है
उन्हें भी मिल बैठकर दुरुस्त करने की आवश्यकता है l आज का यह समारोह और यहां से
निकली हुई बातें निश्चित ही भारत मजबूत होकर विश्व गुरु की कसौटी पर खरा उतरेगा l
समारोह अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने अपनी राजनैतिक विचार धारा
से उपर उठ कर अपनी बात देश के अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों को याद करते हुए कहीं
कि भारत हमेशा मित्रता का पक्षधर रहा है और देश के हर प्रधानमंत्री ने इस मित्रता
को बढ़ाने का प्रयास किया जिसमें हम सफल भी हुए तो आज हमारा भारत विश्व गुरु कहलाने की स्थिति में खड़ा है
मैं धन्यवाद देता हूं कार्यक्रम के संयोजक डॉ शोकीन वर्मा को जिनके प्रयास से मेरे
40 साल के राजनीतिक जीवन
में इंटरनेशनल फेसबुक फ्रेंड्स अवार्ड एंड सेमिनार का ऐसा मंच मैंने पहली बार देखा
जिससे यह सिद्ध होता है कि भारत एक अच्छा मित्र हीं नहीं बल्कि अच्छा गुरु भी है l
सेमिनार के
स्वागतध्यक्ष पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान
वीरों की धरती है और इस धरती पर इंटरनेशनल सेमिनार हो वहां पर भारत की मित्रता और
विश्व गुरु की चर्चा होती है तो वह कभी खाली नहीं जाती भारत और नेपाल से आए हुए
मेहमान इस बात का सबूत है विश्व स्तर पर हमारा भाईचारा शांति और प्रेम कितना प्रगाढ़ है हमारे
महापुरुषों ने जो संदेश दिए थे उन्हीं की बदौलत आज भारत विश्व गुरु की गूंज पूरे
विश्व में सुनाई दे रही है इससे पूर्व सेमिनार के राष्ट्रीय संयोजक डॉ शोकीन वर्मा
ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इंटरनेशनल फेसबुक फ्रेंड्स अवॉर्ड एंड
सेमिनार का आयोजन का मुख्य मकसद यही है कि हम विश्व शांति और भाईचारा पर काम करते
हुए विश्व में भारत की मित्रता को और मजबूत
बनाएं तथा हमारा भारत विश्व गुरु कहलाए l
समारोह की मुख्य
अतिथि नेपाल में राष्ट्रीय सभा की सांसद श्रीमती मुक्ता कुमार यादव ने भारत-नेपाल
की दोस्ती को और मजबूत बनाने पर बल दिया l वही स्पेशल गेस्ट के रूप में गजल कार
नरेश मलिक, कथावाचक जयमाला वैष्णव,
एजुकेटर कुमार राजेश, मोहम्मद सिद्दीकी नूरी लेखिका ममता नोगरेया ,रेखा पौडेल म्यूजिक डायरेक्टर नेपाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित सुजीत कुमार
आजाद- शहीद चंद्रशेखर आजाद के भतीजे, अशोक नवलखा पूर्व विधायक, संदीप कोटेचा
फिल्म एक्टर, ललित प्रकाश
शारदा उद्योगपति, नीतू कोइराला
मॉडल नेपाल थी तथा स्वागत संयोजन वसीम खान डायरेक्टर सी के ग्रुप का था कार्यक्रम
का संचालन डॉ राजेंद्र सिंघवी ने किया वही मिथिला वर्मा ने एक नए अंदाज में भीम
वंदना प्रस्तुत कर सेमिनार का शुभारंभ किया l
इस अवसर पर
देश-विदेश से आई हुई सभी प्रतिभाओं को मुख्य अतिथियों द्वारा विभिन्न नेशनल,
इंटरनेशनल अवॉर्ड्स से नवाजा गया l प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत
रामचंद्र बामनिया, नितिन चतुर्वेदी,
बिहारी लाल सोलंकी, डॉ सीमा शारदा, डॉ मोनिका कालीरमन,राम लाल बेरवा,
दलपत सिंह शक्तावत, महेश वर्मा, एस एस अग्रवाल,
भोपाल सिंह बोडाना ,ऋषभ वर्मा, उषा अग्रवाल,
रेखा रानी तिवारी, एकता मराठा ,लीला देवी सोनी,
नीतू गहलोत, शोभा कुमारी, विक्रम यादव, सिराज भाई ,बाबूलाल चंगेरीवाल, किन्नर हसीना बुआ दलोदा, सूरजमल आर्य नसीम बानो, रतनलाल पोरवाल आदि ने किया! कार्यक्रम के मध्य में राष्ट्रीय
गानों पर थिरकते हुए बच्चे, युवा बुजुर्ग
महिला-पुरुष और मंच पर आसीन तमाम अतिथियों
ने तिरंगा लहरा कर देशभक्ति का जोरदार सराहनीय प्रदर्शन किया l
इंटरनेशनल स्तर
पर "नारी तुझे सलाम इंटरनेशनल अवार्ड" मंदसौर की समाजसेवी का नर्मदा
नोगिया और जयपुर की शिक्षिका डॉ आरती मीणा को प्रदान किया गया वही "डॉ
अंबेडकर नॉलेज ऑफ वर्ल्ड इंटरनेशनल अवॉर्ड" राजसमंद के पूर्व विधायक बंशीलाल
गहलोत और मंदसौर के समाजसेवी दिलीप आर्य को प्रदान किया गया तथा "इंटरनेशनल
फ्रेंडशिप अवार्ड" झारखंड के शिक्षाविद डॉ रणजीत कुमार विमल को दिया गया l
इसी तरह
"वर्ल्ड ऑफ पीस इंटरनेशनल अवार्ड" रामकृष्ण गुप्ता नागपुर, राजीव कुमार दास झारखंड, विनोद कुमार बिहार, धर्मचंद आचार्य केकड़ी, डॉ ममता नौगरेया
उत्तर प्रदेशको मिला! "भारत-नेपाल फ्रेंडशिप अवार्ड" मुक्ता कुमारी यादव
राष्ट्रीय सभा सांसद नेपाल सरकार, नीतू कोइराला
मॉडल काठमांडू ,रेखा पौडेल
म्यूजिक डायरेक्टर काठमांडू, विक्रम यादव
पर्यावरण प्रेमी नेपाल, डॉ डीआर उपाध्याय
वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर नेपाल को प्रदान किया गया l
इसी क्रम में
सोसाइटी डेवलपमेंट और "बेस्ट होटल मैनेजमेंट इंडिया अवार्ड" सीके ग्रुप
के डायरेक्टर वसीम खान को प्रदान किया गया व "नारी तुझे सलाम नेशनल
अवॉर्ड" छत्तीसगढ़ की पुलिस निरीक्षक अनीता प्रभा, एकता मराठा निंबाहेड़ा, चांदनी विवेक गुप्ता नागपुर, रीता अग्रवाल छत्तीसगढ़,,शोभा कुमारी नई दिल्ली, रोजी केडिया बांसवाड़ा, अनुराधा राजपूत निंबाहेड़ा, उषा अग्रवाल निंबाहेड़ा, प्रियंका बामनिया उदयपुर, जयमाला वैष्णव जावद को नवाजा गया l
"सोसायटी
डेवलपमेंट इंडिया अवार्ड" मोहम्मद सलीम खान मुंबई ,दामोदर सिंह कुमावत निंबाहेड़ा, अभय कुमार चंदेरिया मंदसौर, प्रकाश कायस्था आसाम, भूपेंद्र शर्मा उदयपुर, ललित प्रकाश शारदा निंबाहेड़ा! "गॉड ऑफ अर्थ डॉक्टर
अवॉर्ड" नागदा मध्य प्रदेश के डॉ राहुल शर्मा, गुरुग्राम हरियाणा की डॉ मोनिका कालीरमण, अठाना मध्य प्रदेश के डॉ रविंद्र कुमार विश्वास,
कोटा राजस्थान के डॉ संदीप वैष्णव सम्मानित हुए
l
राष्ट्रीय स्तर
पर एकमात्र "ग्रीन-क्लीन इंडिया अवार्ड" जावद मध्य प्रदेश के पर्यावरण
प्रेमी और जन शिक्षक अशोक सकवाडिया को दिया गया! "सोशल एक्टिविस्ट इंडिया
अवॉर्ड" आसाम के प्रागरेज कुमार दास, नोएडा की डॉ सीमा गुप्ता ,पुणे के राजू
गुप्ता, नई दिल्ली से नरेश मलिक,
निंबाहेड़ा से बिहारी लाल सोलंकी,गांव अरनिया जोशी निंबाहेड़ा से जगदीश चारण,
अठाना मध्य प्रदेश से पत्रकार महेश वर्मा,
चंदेरिया राजस्थान से लादू लाल आयस, कपासन से भागीरथ बामनिया ,भीलवाड़ा से लक्ष्मी नारायण वाघरानी, उदयपुर से रामेश्वर लाल पवार, इंदौर से सुभाष बारूपाल, कांकरोली से प्रभु लाल लुगडा, निंबाहेड़ा से पूर्व पार्षद हरीश चंद्र राजोरा,इस बार ब्यूटीशन के क्षेत्र में भरतपुर की अलका
गोस्वामी, मांडल भीलवाड़ा की
जेबुन्निसा पठान और दिल्ली की रीना जैसवाल को "फरिश्ता ब्यूटीशियन नेशनल
अवार्ड" से सम्मानित किया गया l
शिक्षा के
क्षेत्र में श्रीमती विरेंद्र कौर पंजाब, रामकृष्ण विनायक गोदिया महाराष्ट्र, श्रीमती लता सक्सेना निंबाहेड़ा, रेणुका व्यास नीमच, सिराज मोहम्मद
मावली, सुनील शर्मा अठाना मध्य
प्रदेश को" शिक्षा ज्योति अवार्ड" से अलंकृत किया गया! नेशनल स्तर पर
"कर्तव्य इज माय ड्यूटी अवार्ड" से पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा
बांसवाड़ा, मांगीलाल मेघवाल
निंबाहेड़ा, मिथिला वर्मा
नयागांव मध्य प्रदेश, कैलाश चंद बंजारा
ढाणी मध्य प्रदेश को सम्मानित किया गया l
"सोशल
डेवलपमेंट ऑफ इंडस्ट्री अवॉर्ड" निंबाहेड़ा के समाजसेवी अभय कुमार मंडोत,
जेके सीमेंट के यूनिट हेड एस के राठोड, वंडर सीमेंट के निदेशक पीएन पाटीदार को प्रदान
किया गया और गोवा के फिल्म एक्टर संदीप कोटेचा व मेवाड़ यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर
कुमार राजेश को "लाइफस्टाइल नेशनल अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया,
इसके अलावा सोशल एक्टिविस्ट के क्षेत्र में कई
हस्तियां विशिष्ट सेवा अवॉर्ड से नेशनल स्तर पर सम्मानित हुई l
No comments:
Post a Comment