दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l वर्तमान समय में सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण प्रदूषण है। आमजन को प्रदूषण की
रोकथाम हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार 20 अक्टूबर 2019 को ज्योति उदय
फाउंडेशन (NGO) द्वारा पश्चिम विहार के पार्क में चौथा प्री-दिवाली वार्षिक समारोह
का आयोजन किया गया । जिसमे वंचित बच्चो ने अपने नृत्य व नाटक की क्रियाओं के
माध्यम से पर्यावरण में दिन-प्रतिदिन हो रहे परिवर्तन से अवगत कराया l
पर्यावरण प्रदूषण
के कारण प्रकृतिक वातावरण
को तेजी से नष्ट कर रहा है जैसे सूखते जलस्रोत, सूखती धरती, घटती ऑक्सीजन, बढ़ती बीमारियां आदि l ये सभी स्थिति मानव और
जीव-जन्तुओ के जीवन को प्रभावित करने वाली सबसे बड़ी चुनौती है । इस समस्या के लिए
हम सभी जिम्मेदार हैं । विभिन्न देशों ने प्रदूषण को कम करने के लिए कुछ प्रभावशाली
कानूनों को अपनाया है हालांकि, वो इस शक्तिशाली दानव को हराने के लिए पर्याप्त
नहीं है । इस समस्या से लड़ने के लिए आम जनता की जागरुकता और आवश्यक प्रयासों की जरुरत
है ।
रविवार को ज्योति
उदय फाउंडेशन (NGO) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ० बी.आर. गुप्ता, वीरेंद्र सोन, रविंदर सिंह, ललित परमार और ज्योति
राणा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत बालिकाओ द्वारा गणेश वंदना
से हुई l
कार्यक्रम के
दौरान क्षेत्र के वंचित बच्चो ने प्रकृतिक वातावरण में प्रदूषण की समस्या, इसके कारकों, और सजीवों पर इसके दुष्प्रभावों से सम्बंधित एक से बढ़ कर पर्यावरण
बचाने पर फैंसी ड्रेस में बच्चों का प्रदर्शन, छोटी लड़कियों द्वारा
नृत्य, लड़कों द्वारा
दीवाली पर पटाखो NO कहने, किशोर
लड़कियों द्वारा देशभक्ति नृत्य व अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर
उपस्थित लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक व मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इस अवसर पर डॉ०
बी.आर. गुप्ता, वीरेंद्र सोन, रविंदर सिंह, ललित परमार, रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (डिवीज़नल वार्डन), अशोक कुमार धींगरा,
नवदीप सिंह, व अखिल जोशी उपस्थित रहे l
कार्यक्रम के अंत
में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और सभी मेहमानों को ज्योति राणा द्वारा उन्हें
सेरेमिक बर्तनों में तुलसी का पौधा भेंट किया गया l कार्यक्रम में आये सभी लोगो को जलपान के पैकेट वितरित
किए गए l कार्यक्रम में
आये अतिथियों और लोगो के प्रति ज्योति उदय फाउंडेशन (NGO) की ओर से ज्योति राणा द्वारा आभार व धन्यवाद प्रकट किया गया।
No comments:
Post a Comment