दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया)
l भारतीय संविधान की 70वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या के अवसर
पर गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के तत्वावधान में 24-25
नवम्बर 2019 को ग्वालियर स्थित होटल डाउन टाउन में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय
संगोष्ठी व अंतर्राष्ट्रीय अचीवमेंट अवार्ड -2019 का शानदार आयोजन किया गया ।
जिसमे राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य
करने वाले देश-विदेश के 70 महानुभावों को सम्मानित किया गया l
ग्वालियर स्थित होटल डाउन टाउन में 24-25 नवम्बर 2019 को गोपाल किरन समाज सेवी
संस्था ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय
संगोष्ठी व अंतर्राष्ट्रीय अचीवमेंट अवार्ड-2019 का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि
अशोक गोयल (DIG, चम्बल रेंज) सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा
भगवान बुद्ध व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण व
दीप प्रज्जवलित कर किया गया l उसके बाद सभी विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय
उपस्थिति में फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने बुद्ध वंदना, भीम वंदना व स्वागत गीत सुमधुर वाणी में प्रस्तुति दी l मंच संचालन करते हुए जया श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए गोपाल
किरन समाज सेवी संस्था के कार्यकलापों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर कामराज (कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय),श्रीप्रकाश सिंह निमराजे (कार्यक्रम समन्वयक एवं अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था),कपिल कुमार (बेल्जियम), रमा शर्मा (जापान),सरण घई (कनाडा), एहसानउल्ला पासा(USA), डॉ० अंजनी जलज, इंजी० आर.एस. वर्मा(IES), आर.बी.वर्मा(डायरेक्टर मौसम विभाग), स्वेता दत चौधरी (फिजी), डॉ० प्रोफेसर प्रवीण गौतम (GRMC) व जया श्रीवास्तव(सिंगर) आदि मंच पर मौजूद रहे l
अंतर्राष्ट्रीय अचीवमेंट अवार्ड -2019 कार्यक्रम में शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता, खेल, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ग्रामीण परिवर्तन, शहरी नवीकरण, समाज कल्याण, यातायात जागरूकता, नशा मुक्ति जागरूकता, आपदा प्रबंधन, महिला सशक्तिकरण और कला, संस्कृति और विरासत के क्षेत्र और मातृ भूमि की सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने
वाले देश-विदेश के 70 महानुभावों को मंचासीन विशिष्ट अतिथियों के कर-कमलो द्वारा
सम्मानित किया गया ।
सम्मानित हुए देश-विदेश के 70 महानुभाव अशोक गोयल(IPS), शशि कर्णावत,
स्वेता दत्त चौधरी,शरण घई,कपिल कुमार, रमा शर्मा,अहसानउल्ला पासा,पूजा,जया श्रीवास्तव, हरजीत कौर, आर.एम. वर्मा,आर.बी. वर्मा,कामराज सिंह, कुलदीप यादव, रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया,राधा वाल्मीकि,सुनीता खोखर,कुलदीप चन्द,राही रियाज़ अहमद,तेजस जाधव,राम भरोशे मीणा, जयप्रकाश सूर्यवंशी, नरोतम सागर, नगीना,विनमय कुमार गुप्ता,संजय पोटे,गुरुदीप सिंह, अरमान,जहाँआरा, ममता, डॉ० सुलेखा, प्रतिभा,हरप्रीत कौर, गायत्री सोनकर,जय भीम डोनर्स क्लब,विपिन कुमार भारतीय,उमेश परमार,सत्येन्द्र लोहिया, प्रदीप कुमार सेन, मुख़्तार हुसैन,डॉ०प्रिया सिंह,श्याम सिंह राठौर,आर.ए. मित्तल,संगीता शाक्य,सुरेश तोमर, प्रो.संदीप कुलश्रेष्ट, प्रवीण गौतम,डॉ०अंजनी जलज, रमाशंकर,डॉ०जुल्फिकार,प्रीति सुराना,कीर्ति वर्मा,ब्रजेश शर्मा विफल,गणेशदास स्वामी,चंद्र भान,डॉ.नरेश कुमार
"सागर",डॉ०जसवंत सिंह जनमेजय,एम एल गंगौरे,अनीता रमेश मेश्राम,मेहुलसिंह ठाकोर, खुशहाल चन्द बड़ोलिया,शिवानी वर्मा,ज्योति चौहान,राकेश छोकर,मेजर जाधव,डॉ० कंचन वीर आदि l
मंच पर आसीन सभी विशिष्ट अतिथि वक्ताओ ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी
मौजूद अवार्डीज को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह से समाज में
सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को भी एक उत्साह प्राप्त होता है साथ ही अन्य लोगों
को भी समाज के लिए कुछ करने के लिए प्रेरणा प्राप्त होती है। महिलायें घर के आँगन
से लेकर अन्तरिक्ष तक विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करके समाज के लिए अपना एक
योगदान दे रही है एवं समाज में महिलाओं की भूमिका को अग्रसर कर रही है। समाज सेवा
से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं। समाज सेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता
का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है। समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने
सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी समय अवश्य निकालना
चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक श्रीप्रकाश सिंह निमराजे (कार्यक्रम समन्वयक
एवं अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था) ने कहा कि संस्था
का इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य यह है कि समाज में उत्कृष्ट कार्य
करने वालो का सम्मान बना रहे जिससे उन्हे आगे भी इसी तरह के कार्य करने की प्रेरणा
मिलती रही। देश भर के युवाओं में राष्ट्र और समुदाय के लिए ज़िम्मेदारी विकसित करने
के लिए प्रोत्साहित करने और अच्छे नागरिकों के रूप में अपनी व्यक्तिगत क्षमता में
सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करना है। मैं आशा करता हूँ कि आज का कार्यक्रम भी
इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
=====
गोपाल किरन संस्था की दो दिवसीय ग्लोबल कॉन्क्लेव संपन्न
http://sandhyadesh.com/full_news.php?newsid=1542
=====
गोपाल किरन संस्था की दो दिवसीय ग्लोबल कॉन्क्लेव संपन्न
http://sandhyadesh.com/full_news.php?newsid=1542
ग्लोबल कॉन्क्लेव एवं अवार्ड सेरेमनी 2019 का हुआ आयोजन
December 5, 2019
संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
भारतीय संविधान की 70वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या के अवसर पर गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ग्वालियर के तत्वावधान में 24-25 नवम्बर 2019 को ग्वालियर स्थित होटल डाउन टाउन में दो दिवसीय ग्लोबल कॉन्क्लेव का शानदार आयोजन किया गया.....
http://www.newindiatimes.net/?p=52961
No comments:
Post a Comment