दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित
डिस्ट्रिक्ट पार्क में पिन्काथोंन एम्बेसडर ज्योति राना द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन
कर पिन्काथोंन डे मनाया गया l जिसमें 07 से 75 आयु के लोगो ने मैराथन दौड़ में
हिस्सा लिया । पिन्काथोंन डे का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को ब्रैस्ट केंसर और लोगों में
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए बॉलीवुड मॉडल, एक्टर और प्रोड्यूसर मिलिंद सोमन द्वारा चलाई गई मुहीम को आगे बढ़ाना है l
पश्चिम विहार
स्थित डिस्ट्रिक्ट पार्क में सुबह साढ़े छह बजे पिन्काथोंन एम्बेसडर ज्योति राना ने
पिंक मैराथन को झंडी दिखाई । लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए तीन, पांच
और 10 किमी की मैराथन में बुजुर्ग,युवा महिला पुरुष और बच्चों ने दौड़ लगाई । जिसमे
दिल्ली सिविल डिफेन्स की लेडी चीफ वार्डन संध्या गौतम ने भी भाग लिया l
No comments:
Post a Comment