दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l दिल्ली प्रांतीय रैगर
मंदिर प्रबंधक कमेटी (रजि०) के तत्वाधान में आगामी सोमवार 01जुलाई 2019 को सांय 5
बजे करोलबाग स्थित श्री शिव मंदिर,
रतियावाली प्याऊ, देव नगर में मेधावी विद्यार्थी छात्रवृति सम्मान समारोह-2019 का आयोजन किया
जायेगा l जिसमे मुख्य अतिथि योगेन्द्र चांदोलिया (पूर्व महापौर) व विशेष अतिथि
श्रीमती सुशीला मदन खोरवाल (निगम पार्षद) होंगे l
दिल्ली प्रांतीय
रैगर मंदिर प्रबंधक कमेटी (रजि०) के महामंत्री भागीरथ परसोया ने समाजहित एक्सप्रेस
को बताया कि समाज सेवा के हर क्षेत्र में अग्रणी संस्था दिल्ली प्रांतीय रैगर
मंदिर प्रबंधक कमेटी (रजि०) की कार्यकारणी के निर्णायानुसार आगामी सोमवार 01जुलाई
2019 को सांय 5 बजे करोलबाग स्थित श्री शिव मंदिर, रतियावाली प्याऊ, देव नगर में 10वीं
व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं में सर्वोत्तम अंक लाकर नवीन कीर्तिमान
स्थापित कर रैगर समाज के नाम को गौरवान्वित करने वाले मेधावी व प्रतिभावान
विद्यार्थियों के लिये मेधावी विद्यार्थी छात्रवृति सम्मान समारोह-2019 का
आयोजन करने जा रही है l
इस सम्मान समारोह
में रैगर समाज के चयनित छात्र-छात्राओ को जिन्होंने 10वीं व 12वीं कक्षा में 75%
से 85% अंक प्राप्त करने वाले को रु०5000/-, 85% से 95% तक वालो को रु०7000/-
तथा दसवीं कक्षा" मे 95% से 100% वालो को रु०10,000/- राशि का चैक, व बारहवी कक्षा मे 95% से 100% अकं
लाने वाले विधार्थी को "लैपटॉप"--- 4GB,i3 देकर सम्मानित किया
जायेगा। समारोह की
तैयारियों जौरो पर है। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।
जिन छात्र-छात्राओ
ने 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर रैगर समाज का गौरव
बढाया है वे पुरस्कार से सम्मानित होने के लिए मार्कशीट और आधार कार्ड की फोटोकॉपी
के साथ दिल्ली प्रांतीय रैगर मंदिर प्रबंधक कमेटी (रजि०) के कार्यालय श्री शिव
मंदिर, रतियावाली प्याऊ, देव नगर में 30 जून तक
अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है l
No comments:
Post a Comment