दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l अखिल मेवाड रेगर
समाज सुधार समिति मातृकुंडिया में चार जिलों भीलवाड़ा , चितौडग़ढ़, उदयपुर, राजसमन्द की कार्यकारिणी के लिए 2 वर्ष से होने वाले समाज के चुनाव हेतु आम
सभा का आयोजन किया गया l जिसमे
कार्यकारिणी का गठन किया गया और में समाज सुधार पर काफी चर्चाएं हुई l आम सभा में समाज सुधार से सम्बंधित विषयों पर
लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया l
अखिल मेवाड रेगर
समाज सुधार समिति मातृकुंडिया चार जिलों भीलवाड़ा , चितौडग़ढ़,उदयपुर, राजसमन्द की
कार्यकारिणी में इस बार 8 साल बाद भीलवाड़ा जिले का नम्बर था जिसमे भीलवाड़ा जिले से
07 सदस्यों को चुना गया, जो नवगठित
कार्यकारिणी बनी इस प्रकार है l
सांवर रैगर
भीलवाडा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष पद पर ज्ञानगढ़ के गोपीलाल कुरडिया
को नियुक्त किया गया l उपाध्यक्ष पद पर
गोपाल लाल सुकरिया, सचिव पद पर राजमल
शेरसिया, कोषाध्यक्ष पद पर
बंसीलाल नोगिया, संगठन मंत्री
लादूराम जाडोटिया, संयोजक पद पर मदन
लाल ढंढोरीया, सहसचिव व विधि
सलाहकार पद पर खूबी लाल बढ़ारिया, उप-कोषाध्यक्ष पद पर भेरुलाल खाटूम्बरिया, सह-संयोजक पद पर सुखलाल बागोरिया, प्रचार मंत्री (उदयपुर) पद पर प्रकाश चंद्र
मौर्या, प्रचार मंत्री
(राजसमन्द) पद पर प्रेमचन्द हिन्डोनिया, प्रचार मंत्री (चितौड़गढ़) पद पर बाबूलाल टेटवाल, प्रचार मंत्री (भीलवाडा) पद पर सोहन लाल भोजपुरिया,
मीडिया प्रभारी पद पर
मेघराज नोगिया, जिला प्रतिनिधि
पद पर मोहनलाल खाटूम्बरिया, जिला प्रतिनिधि
पद पर डालचंद बागोरिया आदि 16 पदाधिकारियों का चयन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न
हुआ l
No comments:
Post a Comment