दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l दिल्ली के करोलबाग
विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक 87वर्षीय मोतीलाल बोकोलिया का पार्थिव शरीर
बुदवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। पूर्व विधायक का अन्तिम संस्कार करोलबाग
स्थित सत नगर के शमशान घाट पर किया गया । उनके बड़े पुत्र धर्मपाल बोकोलिया ने
मुखाग्नि दी । तमाम राजनैतिक दलों के नेताओं और समाजसेवियों ने अंत्येष्टि में भाग
लेकर दिवंगत नेता को पुष्प अर्पित कर पार्थिव शरीर को नमन कर उन्हें नम आंखों से
अंतिम विदाई दी । इस दौरान हजारों की संख्या में उनके शुभचिंतक और राजनीतिक दलों
के सदस्य मौजूद थे ।
रैगर समाज के प्रसिद्द
समाजसेवी व पूर्व विधायक मोतीलाल बोकोलिया का पार्थिव शरीर हॉस्पिटल से पश्चिमपुरी
निवास पर पहुंचते ही सुबह से ही रिश्तेदार, पड़ोसी, मित्रगण और उनके समर्थकों की भीड़ अंतिम दर्शन कर शोक श्रद्धांजलि दी । उसके
बाद पार्थिव शरीर को करोलबाग के बापा नगर स्थित निवास पर लाया गया l जहां लोगों ने अपने नेता के अंतिम दर्शन किए । दोपहर लगभग एक बजे उनके आवास से
फूलों से लदे वाहन पर तिरंगे में लिपटे पूर्व विधायक के पार्थिव शरीर को रखकर पदम् सिंह रोड से अंतिम यात्रा शुरू हुई ।
पार्थिव शरीर की
अंतिम यात्रा के दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में लोग अपने प्रिय नेता
के अंतिम दर्शन के लिए खड़े थे । शव यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे लोगों
का हुजूम भी बढ़ता गया । पूर्व विधायक मोतीलाल बोकोलिया की लोकप्रियता एवं उनके
सरल व हंसमुख व्यवहार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके अंतिम यात्रा में
शायद ही कोई ऐसा दल बचा हो जिसके नेता उसमें शामिल न हुए हो।
पूर्व विधायक
मोतीलाल बोकोलिया का पार्थिव शरीर करोलबाग स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचा
जहां क्षेत्र नहीं जिला नहीं बल्कि दिल्ली प्रदेश भर से आए सैकड़ों कांग्रेस
कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों शुभचिंतकों एवं आम जनता ने पार्थिव शरीर पर
पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम दर्शन कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की l वहां पर उपस्थित लोगों का हुजूम दवारा जब तक सूरज चांद रहेगा मोतीलाल बोकोलिया
तेरा नाम रहेगा के नारों से अंतिम यात्रा गूंज उठी l इस दौरान रास्ते में कई
स्थानों पर लोगों ने मोतीलाल बोकोलिया अमर रहे के नारे लगाए और पुष्प वर्षा की ।
जिला कांग्रेस
कार्यालय से रैगर पुरा के रास्ते से गुजरते हुए पूर्व विधायक के पार्थिव शरीर को
अंतिम संस्कार स्थल सत नगर के शमशान घाट पर लाया गया । इसके बाद घाट पर अंतिम
यात्रा में शामिल होने आए कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों के नेतागण व सामाजिक व
धार्मिक संगठनो के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य लोगों ने पुष्प चक्र व माल्यार्पण
अर्पित कर पार्थिव शरीर को नमन किया । जिसके बाद फिर दाह संस्कार की प्रक्रिया
शुरू हुई l गमगीन माहौल में मुखाग्नि दिवंगत मोतीलाल
बोकोलिया के बड़े पुत्र धर्मपाल बोकोलिया ने दी। जैसे ही शव को मुखाग्नि दी गई मौके
पर मौजूद अधिकांश लोगों की आंखें नम हो गईं ।
No comments:
Post a Comment