Saturday, June 29, 2019

रजौरी गार्डन पिंक लाइन मेट्रो स्टेशन पर आयोजित भूकंप आपदा की मेगा मॉक ड्रिल सम्पन्न हुई



दिल्ली,समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार 28 जून को पश्चिमी दिल्ली के पांच स्थानों पर भूकंप पर मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया l जिसमे पश्चिमी जिले की सभी इमरजेंसी सेवाओं के सभी कर्मचारियों के अलावा सिविल डिफेंस के डिवीजनल वार्डन अपनी अपनी वालंटियर्स की टीम के साथ क्षतिग्रस्त इमारत से घायलों को बाहर निकालने और राहत पहुंचाने के कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 28 जून को नोडल अधिकारी सुनील त्यागी (एडिशनल चीफ वार्डन, वेस्ट) की देखरेख में रजौरी गार्डन पिंक लाइन मेट्रो स्टेशन पर भूकंप पर मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया l जिसमे डिवीजनल वार्डन आर. के. द्विवेदी, डिप्टी डिवीजनल वार्डन अनिलकुमार व सुखदेव सिंह धुन्ना के साथ 60 सिविल डिफेन्स वालंटियर्स की टीम ने बचाव व राहत का कार्य बड़ी तत्परता से किया l

भूकंप पर मेगा मॉक ड्रिल की निगरानी सिविल डिफेंस पश्चिमी जिले के सीनियर इंस्ट्रक्टर सुरेश कुमार मलिक, सीनियर चीफ वार्डन भूपेंद्र सिंह,एडीशनल चीफ वार्डन सुनील त्यागी, डिप्टी चीफ वार्डन यस यार  कौशिक, डिप्टी चीफ वार्डन हेड क्वार्टर लक्ष्मण सिंह चंदेला,डिप्टी चीफ वार्डन जसबीर सिंह व लेडी वार्डन संगीता मलिक, डिवीजनल वार्डन जोगिन्द्र सिंह, आर. के. द्विवेदी शाहदत अली,देवेन्द्र दहिया,सतविन्द्र पूरी, बलविन्द्र सिंह, रघुबीर सिंह, ओ.पी. शर्मा, डिप्टी डिवीजनल वार्डन हरबंस लाल गुप्ता, राजेश छाबड़ा,सतविन्द्र सिंह, एल.डी. जोशी, बलविन्द्र, अमरजीत सिंह अनिलकुमार व सुखदेव सिंह धुन्ना आदि ने की l


No comments:

Post a Comment