दिल्ली, समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l दिल्ली के करोलबाग विधानसभा क्षेत्र के
पूर्व विधायक 87 वर्षीय मोतीलाल बोकोलिया का मंगलवार को दोपहर के वक्त हॉस्पिटल में निधन हो गया । उनके निधन से सामाजिक
व राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर है । इनके मृत्यु का समाचार मिलते ही इनके
चाहने वाले इष्ट मित्र सहित सैकड़ों लोग शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर
पहुंचे। उनका अंतिम संस्कार बुदवार 19 जून दोपहर 12 बजे करोल बाग स्थित सत नगर
शमशानघाट में किया जायेगा l
कांग्रेस के
वरिष्ठ नेता और करोलबाग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मोतीलाल बोकोलिया पहली
बार 1972 में कांग्रेस के टिकट पर महानगर परिषद् के सदस्य चुने गए थे । 1977 और
1983 में भी कांग्रेस के टिकट पर महानगर परिषद् के सदस्य चुने गए l चौथी बार1998
में कांग्रेस के टिकट पर करोलबाग विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्जकर विधायक
चुने गए l इस दौरान 1983 में इन्हें महानगर परिषद् के कार्यकारी अध्यक्ष (Speaker
Protem) पद पर भी नियुक्त किये गए थे l 2000से 2002 तक Welfare of Scheduled,
Scheduled Tribes and Other Backward Classes Committee के चेयरमैन पद
पर भी रहे l
रैगर समाज के प्रखर
समाजसेवी एवं मृदुभाषी पूर्व विधायक स्व० मोतीलाल बोकोलिया जीवन पर्यन्त गरीबों, पिछडों एवं दलितों के उत्थान के लिए संघर्षरत रहे । वे रैगर समाज में काफी
लोकप्रिय एवं जन जन के प्यारे थे । कुछ दिनो से वह तबियत ख़राब होने के कारण
अस्पताल में उपचाराधीन चल रहे थे । उन्होंने मंगलवार 18 जून को दोपहर के वक्त हॉस्पीटल में
अंतिम सांस ली । उनके निधन की सुचना पहुँचते ही सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र
में शोक की लहर दौड़ गई । वे अपने पीछे 4 पुत्र एवं 2 पुत्रियां सहित नाती-पोतों से
भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं ।
रैगर समाज के
प्रसिद्द समाजसेवी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल बोकोलिया के निधन का समाचार
मिलते ही रैगर समाज के सामाजिक और धार्मिक संगठनो के पदाधिकारीगण व राजनैतिक दलों
के नेतागण और कार्यकर्ता तथा इनके चाहने वाले इष्ट मित्र सहित सैकड़ों लोग आवास पर
पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि इनके निधन से एक युग का अंत हो गया। उनके
निधन से न केवल राजनीतिक बल्कि समाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है । सभी ने ईश्वर
से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं शोकाकुल परिजनों को दुख
सहने की शक्ति प्रदान करे l
No comments:
Post a Comment