दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l जयपुर जिले के मानपुरा माचेडी में डॉ बी आर
अम्बेडकर शिक्षा समिति के तत्वावधान मे अम्बेडकर सामुदायिक पार्क मे 10वीं तथा
12वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में भव्य प्रतिभा
सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे आमेर विधायक माननीय डॉ सतीश पूनिया
मुख्य अतिथि के रूप मे विराजमान थे। समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्या
श्रीमती सरस्वती अटल ने की।
शनिवार 15 जून की
सुबह मानपुरा माचेडी
स्थित अम्बेडकर सामुदायिक पार्क मे मेधावी छात्र-छात्राओ को सम्मान करने की ख़ुशी
झलक रही थी उनके अभिभावकों में भी जोश और उत्साह था l समारोह मे अतिथियों के
द्वारा रैगर समाज की 65 प्रतिभाओं को बाबा साहेब का छायाचित्र व् मिनी संविधान की
पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि आमेर
विधायक डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि प्रतिभा वैसे तो किसी परिचय की मोहताज नहीं है
लेकिन मेरा मानना है कि प्रतिभाओं का सम्मान अवश्य होना चाहिए। छात्र ही संपूर्ण
राष्ट्र और समाज की धरोहर होते है। इनके अंदर अद्भुत प्रतिभा छिपी रहती है, उसे प्रोत्साहित करने की जरूरत होती है l जिससे प्रतिभाओं की हौसला
अफजाई होने से वे निरंतर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ते रहते हैं, इससे परिवार के साथ-साथ समाज व देश-प्रदेश सहित अपने गाँव का भी नाम रोशन होता
है ।
उन्होंने
अभिभावकों से कहा कि प्रतिभाओं को पढ़ाई-लिखाई के अलावा जिसमें उनकी रूचि हो उस
कार्य में उनका पूर्णतया सहयोग करना चाहिए, जिससे उस बालक-बालिका की आशाएं पूरी हों और वे निरंतर
तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ते रहें । विधायक महोदय ने अपने कोष से सामुदायिक पार्क
की निर्मित चार दिवारी का प्लास्टर व बाबा साहेब की प्रतिमा पर छाया निर्माण हेतु
अपनी सहमति प्रदान की। साथ ही सामुदायिक भवन हेतु समाज के भामाशाहों ने 13 छत पंखे
भेंट किये ।
समारोह मे अन्य
विशिष्ट अतिथियों मे डॉ गजानन्द वर्मा (सहायक आचार्य मनोचिकित्सा), हीरा लाल मौर्य(प्राध्यापक),
रामेश्वर लाल अटल
(प्राध्यापक), हनुमान आज़ाद(पूर्व सरपंच) आदि ने प्रतिभाओं को
शुभाशीष प्रदान किया। बच्चों को सम्मान मिलने पर उनके अभिभावकों ने उक्त कार्यक्रम
की सराहना करते हुए डॉ बी आर अम्बेडकर शिक्षा समिति का आभार प्रकट किया ।
No comments:
Post a Comment