Wednesday, July 3, 2019

अखिल भारतीय रैगर महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष द्वारा ताजा गठित दिल्ली प्रदेश इकाई को लेकर उठे विवाद



दिल्ली,समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l अखिल भारतीय रैगर महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मोती लाल सक्करवाल द्वारा अपने विशेषाधिकार के तहत प्रदेश इकाई का गठन 30 जून 2019, को कर दिया था । टीम की घोषणा के बाद उसी समय मनोनीत सदस्यों को शपथ ग्रहण भी करवा दी गई l प्रदेश इकाई के गठन को लेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय संगठन सचिव व कुछ कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई l

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 30 जून 2019 को श्री गंगा मंदिर स्थित कार्यालय में अखिल भारतीय रैगर महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मोती लाल सक्करवाल ने दिल्ली प्रदेश मंत्रिमंडल के विभिन्न पदों की जिम्मेदारियों हेतु उपाध्यक्ष पद पर प्रताप कुमार झंगिनिया, खुशहाल मौर्या – महासचिव, प्रवीण कुमार जाटोलिया – मंत्री, राज कुमार नोगिया – कोषाध्यक्ष व मुकेश कुमार उदीनिया - संगठन मंत्री आदि नामो की घोषणा की l

प्रदेश अध्यक्ष मोती लाल सक्करवाल ने अपनी नियुक्ति के उपरांत समाजहित में लिए गए अतिमहत्वपूर्ण निर्णय का अनुशरण करते हुए प्रदेश मंत्रिमंडल के पदाधिकारियों की घोषणा के बाद श्री गंगा मंदिर स्थित कार्यालय में ही साधारण कार्यक्रम में उक्त पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण भी करवा दी गई l शपथ ग्रहण के साधारण कार्यक्रम का समाज पर किसी भी प्रकार का आर्थिक बोझ न पड़े, इसके लिए जल पान की व्यवस्था का खर्चा उपरोक्त मंत्रिमंडल के सदस्यों ने अपने निजी खर्च से किया l ऐसा करने का एकमात्र उद्देश्य सामाजिक संस्थाओ के कार्यक्रमो के दौरान होने वाले अवांछनीय खर्चो को रोकने का सन्देश समाज को देना था l
प्रदेश मंत्रिमंडल के पदाधिकारियों की घोषणा और शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार सौंकरिया, राष्ट्रीय संगठन सचिव गंगाराम बारोलिया व कुछ अन्य कार्यकर्ताओं ने कुछ बातों को लेकर आपत्ति जताई और इन आपतियों को सोशल मिडिया पर वायरल किया l जिसमे मुख्यता महासभा के किसी भी राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्यों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया l दूसरा प्रदेश मंत्रिमंडल के पदाधिकारियों के मनोनीत करने के विषय में राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्यों को विश्वास में नहीं लिया गया l तीसरा उन्होंने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अवेहलना को सरासर अपमान बताया है l


No comments:

Post a Comment