Friday, July 5, 2019

मेगा मोक ड्रिल की रिपोर्ट


स्थान : कृषि निकेतन अपार्टमेंट, A-6, पश्चिम विहार, नई दिल्ली-110063
दिनांक : शुक्रवार, 28 जून 2019           समय : 10.51 बजे
आपदा : अचानक अधिक तीव्रता का भूकंप के कारण कृषि निकेतन अपार्टमेंट के एक ब्लाक की आंशिक  क्षतिग्रस्त बिल्डिंग में कुल 13 लोग फंसे हुए पाए गये l जिन्हें डॉक्टर्स ने तुरंत उपचार व जाँच के बाद 04 व्यक्ति को लाल टैग, 04 को पीले, 03 को हरे, दो को काले टैग बांधे यानि गंभीर रूप से घायल 04, माइनर रूप से घायल 04, हलके फुलकी चोट वाले 03 जिन्हें उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया और 02 को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया l गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा बालाजी एक्शन हॉस्पिटल भेज दिया गया l मृत व्यक्तियों को दीनदयाल हॉस्पिटल भेज दिया गया l
इनसिडेंट कमांडर तहसीलदार श्री अनिल चौधरी, रिसोर्सयूनिट लीडर श्री नवीन कुमार (रीडर पंजाबी बाग)
आपातकालीन मेडिकल सेवा : डॉ० हरप्रीत सिंह व उनकी टीम के 05 सदस्य
आपातकालीन मेडिकल सेवा : डॉ० नीरज रॉय व उनकी टीम के 04 सदस्य
कैट्स एम्बुलेंस DL-1A 3005 इंचार्ज श्री भूपिन्द्र नौनियाल
कैट्स एम्बुलेंस DL-1A 3005 इंचार्ज श्री उमेश शर्मा
सेंट जॉन एम्बुलेंस DL-1A 1706 इंचार्ज श्री वीर सिंह चौहान
पश्चिम विहार थानाध्यक्ष श्री अरुण देव नेहरा व उनकी टीम के सदस्य H.C. श्री चंद्रभान, H.C. श्री रामेश्वर, श्री अनिल कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य पुलिस स्टाफ
श्री विनोद यादव (जेड.ओ. दिल्ली जल बोर्ड), दिल्ली नगर निगम श्री एल.एन.मीणा, BSES इंचार्ज श्री अजय कुमार, ट्रैफिक पुलिस से SI श्री सतबीर व ASI श्री संजीत, DUSIB से इंजीनियर श्री R.C. गुप्ता (EE),एनिमल हसबेंडरी से डॉ० अजय गुप्ता, DDA से श्री धर्मेन्द्र कुमार मीणा की टीम
सिविल डिफेन्स से श्री S.R. कौशिक डिप्टी चीफ वार्डन व श्री रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया डिवीज़नल वार्डन तथा 106 वालंटियर्स
आपदा का बचाव व राहत कार्य 11.45 पर समाप्त हुआ

No comments:

Post a Comment