दिल्ली,समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l उदयमान प्रतिभा के बारे में सच ही कहा गया
है कि कोई भी प्रतिभा जहां चाह-वहां राह बना ही लेता है। महार्षि वाल्मीकि सेवा
संगठन हरियाणा के अध्यक्ष अशोक कुमार बिडलान इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। अशोक
कुमार बिडलान एक ऐसे शिक्षित युवा नेता हैं जो कोई भी बात बड़े ही संतुलित एवं
सभ्य भाषा में प्रस्तुत करते हैं,
उनका विजन स्पष्ट होता है
। बाबा साहब के सिद्धांतों उद्देश्यों व विचारों पर चलने के कारण
है कि बहुत कम समय में ही वे राजनीति में एक उभरता हुआ नया चेहरा के रूप में अपना
एक अलग पहचान स्थापित कर लिये हैं । इन्होने अपनी कार्य-कुशलता, स्वाभिमान, और सम्मान के चलते कभी किसी के सामने घुटने नहीं टेके l
हरियाणा की दलित
राजनीति के धरातल पर तेजी से उभरते भाजपा नेता अशोक कुमार बिडलान एक निर्विवादित
चेहरा है । बिडलान की कार्यशैली, प्रतिभा के चलते दलितों और सर्वसमाज में इनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।
यही कारण है कि राजनीति के रणनीतिकार, पत्रकार यह अंदाजा लगा
रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनावो में कलानौर से अशोक बिडलान ही मात्र एक ऐसे नेता है जो दलितों
एवं सवर्णों के वोटों को भाजपा के पक्ष में कर सकते हैं ।
कलानौर विधानसभा क्षेत्र
में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की सोच लेकर आगे बढ़ता ये दलित नौजवान भाजपा
नेता अशोक बिडलान बिना किसी लालच और फायदे के लोगों की मदद करता है और क्षेत्र के
पीड़ित कमजोंर और गरीबों की हमेशा बिना किसी भेदभाव के मदद करता रहा है और धीरे
धीरे बिडलान ने नौजवानों महिलाओं एवं बुजुर्गों के दिलों में अपनी एक साफ़ सुथरी
समाज सेवी के रूप में जगह बना ली । उनकी राजनीति करने की अलग शैली की लोग प्रशंसा करते
है ।
गरीब के साथ गरीब
बन कर और अमीर के साथ अमीर के रूप में व्यवहार करने की उन्हें महारत हासिल है ।
मित्रों के साथ तो उनकी ऐसी मित्रता है, जिसे लोग अटूट मानते हैं।
असहाय एवं बुजुर्गों की मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं। किसी के साथ अन्याय न
हो, इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं । उदयमान दलित नेता अशोक
बिदलान को समाज में एक स्वच्छ छवि का नेता के रूप में देखा जाता है।
अब समय करवट बदल
रहा है । कलानौर में बहुबलियों के शिकंजों से राजनीति निकल कर समाजसेवा का जज्बा
लेने वालों के हाथों में आ रही है । कलानौर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता अशोक बिडलान की
मज़बूत दावेदारी मानी जा रही है ।
No comments:
Post a Comment