दिल्ली, समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर स्थित रैगर छात्रावास परिसर में
सामाजिक न्याय एंव मानव गरिमा संस्था नई दिल्ली एंव श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग
से शुक्रवार 29 नवम्बर को रैगर छात्रावास, अरावली छात्रावास एंव अम्बेडकर छात्रावास के 51 निर्धन छात्रों को कडकडाती ठण्ड से बचाव हेतु निशुल्क ट्रैक-सूट
वितरित किये गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बगरू विधायिका श्रीमती गंगा देवी व अनेक समाज
के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भारत
रत्न व संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की के चित्र पर माल्यार्पण
व दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि बगरू विधायिका श्रीमती गंगा देवी व और छात्रावास
अध्यक्ष सी.एम. चान्दोलिया ने किया । एस अवसर पर विधायिका श्रीमती गंगा देवी का फूलो
की माला से स्वागत छात्रावास अध्यक्ष सी.एम. चान्दोलिया व नवरत्न गुसाईवाल ने किया
l
ट्रैक-सूट वितरण
के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायिका श्रीमती गंगा देवी ने संस्था की प्रशंसा करते हुए
कहा कि सामाजिक न्याय एंव मानव गरिमा संस्था नई दिल्ली एंव श्री फाउंडेशन ट्रस्ट संस्था
अपने स्तर से गरीब छात्रों को ठंड से बचाव के लिए ट्रैक-सूट की सहायता देने का बहुत
अच्छा कार्य कर रही है l दोनों संस्था द्वारा इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित कर शिक्षा
के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है उसके लिए संस्था और नवरत्न
गुसाईवाल बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर इसी
क्रम में छात्रावास अध्यक्ष सी.एम. चान्दोलिया ने कहा कि जिस प्रकार यह दोनों संस्था
सेवा कार्य में सब संस्थाओं के मुकाबले बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है और ठंड के इस मौसम
में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ठंडक लगने का खतरा बना रहता है जिससे उनके स्वास्थ
पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है l इसलिये ऐसे समय पर इस तरह का योगदान करती रहती है वह
सराहनीय है।
मुख्य अतिथि विधायिका
श्रीमती गंगा देवी के हाथो से ट्रैक-सूट प्राप्त करने के बाद सभी छात्रो ने तुरंत
पहनकर जो ख़ुशी का इजहार किया वह देखते ही बनता था l छात्रो के चेहरे पर हँसी
सारे दुःख दर्द को भूला नई उर्जा भर देती हैं l
कार्यक्रम के अंत
में छात्रावास अध्यक्ष सी.एम. चान्दोलिया ने मुख्य अतिथि और आगुन्तकों का आभार
व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment