दिल्ली, समाजहित
एक्सप्रेस (कास) l गोपाल किरन समाज सेवी संस्था की ओर से भारतीय संविधान की 70वीं
वर्षगांठ की पूर्व संध्या के अवसर पर ग्वालियर स्थित होटल डाउन टाउन में दो दिवसीय
ग्लोबल कॉन्क्लेव एवं ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड-2019 का शानदार आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि अशोक गोयल (DIG, चम्बल रेंज) उपस्थित रहे l समाजहित
एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को उत्कृष्ट संपादन कार्य के लिए ग्लोबल
अचीवर्स अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम में विशिष्ट
अतिथि प्रोफेसर कामराज (कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय),श्रीविजय सिंह निमराजे
(कार्यक्रम समन्वयक एवं अध्यक्ष,
गोपाल किरन समाज सेवी
संस्था), कपिल कुमार (बेल्जियम), रमा शर्मा (जापान), सरन घई (कनाडा), सुवेता चौधरी (फिजी) व एसान पासा (USA) आदि भी मंच पर उपस्थित रहे l
भारतीय संविधान दिवस
की पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित ग्लोबल कॉन्क्लेव एवं ग्लोबल अचीवर्स
अवार्ड-2019 कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों
में उत्कृष्ट समाजिक कार्य करने वाले उन महिलाओं और पुरुषो को समारोह के बीच
सम्मानित किया जाता है, जो विभिन्न क्षेत्रों में सकारत्मक और रचनात्मक कार्यों की
अगुवाही कर देश और समाज में बदलाव ला रहे है l सभागार में मौजूद बुद्धिजीवियों
में सम्मान के दौरान काफी उमंग व उत्सव का माहौल था ।
प्रख्यात पत्रकार
और समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को पत्रकारिता और संपादन
के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “गोपाल किरन समाज सेवी
संस्था” ने प्रतिष्ठित श्रेणी के तहत चुना और विशिष्ट अतिथि सरन घई
(कनाड़ा) के कर-कमलो द्वारा ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड-2019 का प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर
सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में मंच संचालन
प्रसिद्ध गायिका ऋचा श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर गोपाल
किरन समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीविजय सिंह निमराजे ने सभी सम्मानित
विभूतियों का हौसला बढ़ाते हुए व बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश व समाज के विकास
में सामाजिक विभूतियों की एक अहम भूमिका होती है l आज हमारी संस्था के द्वारा अनवरत जागरूकता, स्वच्छता, विकसित और स्वावलंबी समाज के निर्माण हेतु कई
कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं ।
समाजहित
एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया ने गोपाल किरन समाज सेवी संस्था की
ओर से मिले इस सम्मान और अवार्ड के लिए अध्यक्ष श्रीविजय सिंह निमराजे का आभार
व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment