Wednesday, November 27, 2019

ग्वालियर में संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर देश-विदेश की कई विभूतियों को ग्लोबल अचीव अवार्ड से सम्मानित किया गया



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l भारतीय संविधान की 70वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या के अवसर पर गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के तत्वावधान में 24-25 नवम्बर 2019 को ग्वालियर स्थित होटल डाउन टाउन में दो दिवसीय संगोष्ठी व अंतर्राष्ट्रीय अचीवमेंट पुरस्कार-2019 का शानदार आयोजन किया गया । जिसमे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों,कलाकारों, गीतकारों, कवियों, लेखकों, पत्रकारों, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के क्षेत्र के समाज सेवियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा विदेशो से जापान, फिजी, अमेरिका सहित अनेक देशो के समाजसेवी व साहित्यकारो को भी अंतरराष्ट्रीय एचीवमैंट पुरस्कार-2019 से सम्मानित किया गया l

भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने 2 साल 11 महीने और 17 दिन के अथक परिश्रम से हस्तलिखित भारतीय संविधान के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा संविधान तैयार कर राष्ट्र को समर्पित किया था । जिसमें 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां और 94 संशोधन शामिल हैं । इस ग्रंथ की महानता इसकी प्रस्तावना में साफ झलकती है जिसमें संप्रभुता, समता और अखंडता ही मुख्य उद्देश्यों में हैं । जो डॉ भीमराव आंबेडकर जी की दूरदर्शिता का परिचायक है ।


ग्वालियर स्थित होटल डाउन टाउन में 24 नवम्बर 2019 को गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी का विधिवत उद्घाटन अशोक गोयल (DIG, चम्बल रेंज) सहित अतिथियों द्वारा भगवान बुद्ध व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया l उसके बाद फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने बुद्ध वंदना, भीम वंदना व स्वागत गीत सुमधुर वाणी में प्रस्तुति दी l
कार्यक्रम में अशोक गोयल (DIG, चम्बल रेंज),प्रोफेसर कामराज (कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय),श्रीविजय सिंह निमराजे (कार्यक्रम समन्वयक एवं अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था),कपिल कुमार (बेल्जियम), रमा शर्मा (जापान),सरण घई (कनाडा), सुवेता चौधरी (फिजी) व एसान पासा (USA) आदि ने संबोधित किया l बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. बीआर अम्बेडकर के आदर्शों का गुणगान किया।
आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी के प्रथम दिन 24 नवम्बर को पहले तकनीकी सत्र में वंचित वर्ग के खिलाफ सामाजिक भेदभाव और उसके समाधान विषय पर चर्चा हुई l जिसमे प्रोफसर डॉ.प्रवीण गौतम, इंजी. आर. एस. वर्मा, अहसान पासा, विपिन कुमार भारतीय (ONGC गुजरात), एम.एल. गंगोरे व अन्य वक्ताओ ने अपने विचारो से उपस्थित लोगो को अवगत कराया l लंच के बाद दुसरे तकनीकी सत्र में 21 वीं सदी में महिलाओं और पुरुषों के बीच विभिन्न मुद्दों की मुख्य बाधाएं विषय पर विचार-विमर्श हुआ l जिसमे डॉ. अंजलि जलाल, हरप्रीत कौर, डॉ. अनुभा सिंह, राही रियाजी (कश्मीर), डॉ. श्राली रुनवाल, सुवेता दत्त चौधरी व अन्य वक्ताओ ने अपने विचारो से समाज के लोगो का मार्गदर्शन किया l चाय के बाद तीसरे तकनीकी सत्र में मीडिया समुदाय के प्रति पारदर्शी भूमिका क्यों नहीं निभाता विषय पर गहन-मंथन हुआ l जिसमे प्रो. संदीप कुलश्रेष्ठ, हरप्रीत कौर, सुवेता दत्त चौधरी सहित कई वक्ताओ ने अपने विचार रखे l इसके अलावा स्वास्थ्य पर डॉ.नरेश "सागर" की पांच सदस्यी टीम ने हेल्थ पर डेमो दिया l

आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी के प्रथम दिन 25 नवम्बर को ब्रेक फ़ास्ट के बाद चौथे तकनीकी सत्र में पहले दिन के तीन सत्र पर रिपोर्ट व समीक्षा हुई l उसके बाद दलित जाति के साहित्य को महत्व क्यों नहीं दिया जाता है? विषय पर चर्चा व विचारो का आदान-प्रदान हुआ l जिसमे चंद्रभान एडवोकेट, आर.एन. मित्तल, राधा वाल्मीकि, राही रियाज सहित कई वक्ताओ ने अपने विचार रखे l  चाय के बाद पांचवे तकनीकी सत्र में दलित समुदाय पर निजीकरण का क्या प्रभाव है और वर्तमान परिदृश्य क्या है भविष्य के रोजगार के बारे में विषय पर बड़ी ही रोचक चर्चा व विचार किया गया l जिसमे आर.एन. मित्तल, आर.बी. वर्मा,विपिन कुमार भारतीय,
कार्यक्रम में प्रोफेसर कामराज (कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय),श्रीविजय सिंह निमराजे (कार्यक्रम समन्वयक एवं अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था),कपिल कुमार (बेल्जियम), रमा शर्मा (जापान),सरण घई (कनाडा), सुवेता दत्त चौधरी (फिजी) व एसान पासा (USA) आदि के कर कमलो द्वारा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों,कलाकारों, गीतकारों, कवियों, लेखकों, पत्रकारों, पर्यावरण, शिक्षा,स्वास्थ्य, स्वच्छता के क्षेत्र के समाज सेवियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा विदेशो से जापान, फिजी, अमेरिका सहित अनेक देशो के समाजसेवी व साहित्यकारो को भी उनके द्वारा समाजहित में किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए अंतरराष्ट्रीय एचीवमैंट पुरस्कार-2019 से सम्मानित किया गया l
श्रीविजय सिंह निमराजे (कार्यक्रम समन्वयक एवं अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था) ने कहा कि भारतीय संविधान की भूमिका में लिखा है सब नागरिको को बराबर का अधिकार होगा l इस कार्यक्रम के जरिये हम नागरिको को उनके कर्तव्य और अधिकारों के बारे में बताएँगे l यह हमारा समानता का कर्तव्य और अधिकार है l समाज के लोगो को संविधान की मूल भावना समझना होगा तभी देश और समाज परिपक्व होगा l
कार्यक्रम के बारें में बताया कि इस कार्यक्रम में हमारी सहयोगी संस्थाएं :- 1-महिला एवं बाल विकास विभाग, मंध्यप्रदेश, 2- ट्रैफिक टेंस फाउंडेशन (हैदराबाद), 3- फेडरेशन ऑफ SC/ST इंटरप्रिनियर (गुजरात), 4-अंन्तरा शब्दशक्ति (वारासिवनी मंध्य प्रदेश), 5-सास वेल फेयर फॉउंडेशन (ग्वालियर) आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा l इसके अलावा व्यक्तिगत सहयोग डॉ. प्रवीण गौतम, सुश्री जहाँआरा, नवजीत सिंह, युवराज,पुरुषोतम अर्गल, प्रीती सुराना आदि का रहाl

No comments:

Post a Comment