दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (प्र.स) l स्पीकर हॉल,
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में Indian Morcha Against Rape संस्था के बैनर तले आयोजित सेमिनार विषय
"बलात्कार ! दोषी कौन ? का आयोजन किया गया जिसमें बेहद सार्थक ढंग से
इस अनछुए लेकिन बेहद महत्वपूर्ण विषय को रखा गया । आज हमारा देश बलात्कार ज्यादा
होने वाले देशों की श्रेणी में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और यह बेहद चिंतित करने
वाली बात है । आज इस विषय पर आम लोग चर्चा नहीं करते हैं, बचते हैं ।
आज के कार्यक्रम
में इस गंभीर विषय के ऊपर विस्तार से चर्चा की गई और जिसमें यह बात निकलकर आई कि
बलात्कार को केवल कानून के माध्यम से नहीं रोक सकते हैं,इसके लिए हमें अपनी मानसिकता को बदलना होगा, सोच को बदलना होगा और
महिलाओं को वस्तु ना समझ कर अपने बराबर का सम्मान देना होगा और वो भी कहने के लिए
नहीं, असल में। केवल देवी बनाकर हमें उन्हें पूजना नहीं है, उन्हें इंसान समझना है । इस सेमिनार में जहां अस्मिता थिएटर ग्रुप के कलाकारों
ने इस पूरे बलात्कार विषय को लेकर बेहद मार्मिक नाट्य मंचन किया वही उत्तर प्रदेश से
आई एक बलात्कार पीड़ित मां और बेटी ने अपनी व्यथा सुना कर लोगों के हृदय को द्रवित
कर दिया ।
इस कार्यक्रम से
एक अच्छी बात यह हुई कि बलात्कार पीड़ित मां और बेटी इस कार्यक्रम में थी और सरकार
की तरफ से उनका केस लड़ रहे वरिष्ठ वकील भी इस कार्यक्रम में थे लेकिन इन दोनों
लोगों का इससे पहले परिचय नहीं था और सरकार की तरफ से कई गलत तथ्यों को कोर्ट में
पेश किया गया था जो आज जब उन दोनों लोगों का आमना सामना हुआ तो बहुत सारी बातें
साफ हुई और बलात्कार पीड़िता मां और बेटी ने संतोष जताया कि अब हमें जल्द से जल्द
न्याय मिलने की उम्मीद जागी है और इस कार्यक्रम के संचालकों का हम लोग हृदय की
गहराइयों से धन्यवाद करते हैं।
कार्यक्रम में
अतिथियों के रूप में महिला शक्ति में दिल्ली MCD की चेयरपर्सन
श्रीमती श्वेता सैनी, श्रीमती टीना आहूजा जिला अध्यक्ष, श्रीमती मीनू गोयल, श्रीमती नीलम कपूर, श्रीमती संगीता सैनी पहुंची। इनके
साथ-साथ मुंबई से फिल्म राइटर सी एल सैनी, पूर्व पार्षद तिलक राम
गुप्ता, प्रमुख समाज सेवी जय किशन गोयल, हरदयाल कुशवाहा पर्यावरणविद् एवं सांसद गण विशंभर प्रसाद निषाद और डॉक्टर
संघमित्रा मौर्य उपस्थित रहे ।
सुप्रीम कोर्ट से
एडवोकेट अजय विक्रम सिंह ने शिरकत की तो
दिल्ली पुलिस से रामकिशन कुशवाहा जी ने इस कार्यक्रम में शिरकत की । मंच का
संचालन महात्मा फुले फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमन कुमार सैनी ने किया ।
कार्यक्रम के अंत
में यह तय किया गया कि इस तरह के जागरूकता अभियान आज से आरंभ करके लगभग लगभग हर
क्षेत्र में चलाए जाएंगे और पूरे भारत में इस मुहिम को चलाया जाएगा ।
कार्यक्रम में
सुमन सैनी ने बलात्कार मुक्त भारत का नारा दिया।
कार्यक्रम में
सहयोग के लिए महात्मा फुले फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमन सैनी ने अपनी टीम के सभी
सदस्यों बहादुर सैनी, नरेंद्र सैनी, दिनेश कुशवाहा, कैलाश चंद जैन, धर्म सिंह, श्रीमती श्वेता सैनी, दीपक सैनी, श्रीमती विनीता सुयोग लोंढे एवं विशेष रुप से रविंद्र
रोहतकिया का धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment