दिल्ली,समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के तत्वाधान विभिन्न
क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश-विदेश की चुनिंदा शख्सियतों को ग्लोबल
अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित करने हेतु आगामी 24-25 नवंबर 2019 को ग्वालियर स्थित डाउन
टाऊन होटल, 108, केलाश विहार सीटी सेंटर, ग्वालियर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा l जिसमे मुख्य अतिथि जे एन कंसोटिया
(भारतीय प्रशासनिक सेवा),प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय मध्यप्रदेश
शासन होंगे l
साउथ एशिया
कॉन्क्लेव भारत और नेपाल के सफल अयोजन के बाद पुनः गोपाल किरन समाज सेवी संस्था
द्वारा दो दिवसीय साउथ एशिया कॉन्क्लेव का आयोजन ग्वालियर में में, होना सुनिश्चित किया गया है । जिसमें
देश विदेश से लोगों को आमंत्रित किया गया है इस कॉन्क्लेव में सामाजिक अपवर्जन, न्याय और सुरक्षा जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी l
इस कार्यक्रम में
प्रमुख वक्ता एंव जुझारू महिला चिंतक श्रीमति शशी कर्णावत (Ex.IAS), अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चिंतक डॉ बी पी अशोक (भारतीय
पुलिस सेवा),बेल्जियम से कपिल कुमार, अमेरिका से श्रीमती अनीता कपूर,
कनाड़ा से सरन घई, जापान से सुश्री रमा शर्मा और फिजी से सुश्री सुएता दत्त चौधरी, सत्य धीर शील गौतम (थाईलैंड ),
इंजी. आर. एस. वर्मा
(भारतीय इंजीनियरिंग सेवा) वरिष्ठ अभियंता (केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग ),पुणे , डॉ. कामराज सिन्धु अध्यक्ष हिंदी विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, ई. विपिन कुमार भारतीय,समाज सेवी, ओएनजीसी गुजरात,लेफ्टिनेंट जनरल बलबिंदर सिंह संधू , महुलशी ठाकुर अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ़ SC/ST इंटरप्रिनियुर्स ने
इस कॉन्क्लेव में सामाजिक अपवर्जन,
न्याय और सुरक्षा विषयों
पर चर्चा में भाग लेने हेतु अपनी स्वीकृति दी है।
सामाजिक अपवर्जन, न्याय और सुरक्षा विषयों पर चर्चा के उपरांत समापन समारोह में देश की चुनिंदा
शख्सियतों को ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड उन
शख्सियतों को प्रदाय किया जायेगा,
जिन्होंने समाज कल्याण, सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण,बाल अधिकार,शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, पानी बचाओ और स्वच्छता,साहित्य, उद्योग, खेलकूद,कला, पत्रकारिता, एनजीओ,नए व्यापार आदि में अपनी उत्कृष्ट सहभागिता
दर्ज की हो।
1. इस कार्यक्रम
को किसी भी विभाग या वित्तीय अभिकरण द्वारा सहयोग नहीं किया गया है। यह कार्यक्रम
केवल जनसहयोग से किया जा रहा है
2. कार्यक्रम का
उद्देश्य सामाजिक मुद्दों पर बेहतर समझ
बनाना है। अतः अति संवेदनशील, धार्मिक, जातिगत कट्टरपंथी, एटिट्यूड में बंधे, बात बात में विवाद पैदा करने वाले व्यक्ति
कृपया इसमें शामिल होने से बचें।
3. नाम चयन के
पश्चात बिना किसी कारण से कार्यक्रम से अचानक अनुपस्थित रहने पर उनके स्थान पर
अन्य योग्य विद्वान को प्राथमिकता दी जावेगी l
गोपाल किरन समाज
सेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, ने बताया कि इस कार्यक्रम के
प्रायोजन हेतु सक्षम व्यक्तियों/संस्थाओं के द्वारा आर्थिक सहयोग अपेक्षित है,
दानी व्यक्तियों/संस्थाओं द्वारा दिया गया आर्थिक सहयोग आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 (G) के तहत कर में छूट योग्य है ।
कार्यक्रम से
सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए गोपाल किरन समाज सेवी संस्था
के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे से फोन नंबरों 9425118370,8349891437,9926784506, व ई-मेल: gksss85org@rediffmail.com पर संपर्क कर सकते है :
No comments:
Post a Comment