दिल्ली, समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित संभाग
स्तरीय युवा उत्सव 2019-20 में होनहार ज्योति रतनलाल तारा बाई रैगर (गांव-
भादवामाता जिला नीमच म.प्र.) ने रंगोली प्रतियोगिता में कला का शानदार प्रदर्शन कर
संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार, गांव, जिले व रैगर समाज का नाम
रोशन कर दिया है।
युवा उत्सव युवाओं
के विकास के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों का महत्त्वपूर्ण स्थान होता है। संकल्प से
सिद्धि तक पहुंचा जा सकता है। युवा अपने गुरुजन से प्राप्त शिक्षा को बुद्धि के बल
पर और आगे ले जाएँ। बार बार प्रयत्न करने से सफलता अवश्य मिलती है। युवा अपने जीवन
का कोई न कोई लक्ष्य अवश्य बनाएँ।
युवा उत्सव
प्रतियोगिता में कला का शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराने
वाली होनहार ज्योति रतनलाल तारा बाई रैगर गांव- भादवामाता जिला नीमच म.प्र. की
निवासी है l ज्योति का संभाग
स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में मेहनत ओर लगन से प्रथम स्थान प्राप्त करने के
साथ ही राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने हेतु चयन हो गया है l युवा उत्सव
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय परिवार द्वारा ज्योति रैगर को पुरस्कृत
किया और बधाई दी ।
इस सफलता पर ज्योति
ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं है, बस जरूरत है तो अच्छी
परवरिश ओर सहारे की, हम 6 बेटियां होने के बावजूद
भी मेरे माता पिता ने कोई कमी ओर कोई ख्वाहिश अधूरी नहीं रखी, खुदा करे सभी को ऐसे फरिश्ते मिले, जो अपने बच्चो को समय-समय
पर डांट, प्यार, उत्साह, भरोसा, संयम,हिम्मत और सही मार्ग दर्शन दे l
होनहार ज्योति
रतनलाल तारा बाई रैगर द्वारा युवा उत्सव प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने
पर परिजन,मित्र,रिश्तेदार,क्षेत्र के लोग व रैगर समाज के विभिन्न संगठनो के लोगो
का बधाई देने सिलसिला जारी है l बधाई के साथ साथ सुखद व उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ भी
प्रेषित की जा रही है l
No comments:
Post a Comment