दिल्ली, समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी.) दिल्ली
प्रदेश युवा विंग के तत्वाधान में रविवार 17 नवम्बर 2019 को श्री गंगा मंदिर 53
रैगर पुरा, करोल बाग, दिल्ली स्थित कार्यालय में रैगर युवा विंग के गठन व
पदाधिकारियों के पद की घोषणा हेतु बैठक आयोजित की गई l इसमें प्रदेश युवा अध्यक्ष जगदीश(सुनील)
अकरणीया ने दिल्ली के रैगर समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति व सहमति से अखिल भारतीय
रैगर महासभा (पंजी.) दिल्ली प्रदेश युवा विंग के गठन व पदाधिकारियों के पद की विधिवत
घोषणा की । प्रदेश युवा विंग में 2 उपाध्यक्ष, 1 महामंत्री, 1 कोषाध्यक्ष, 4 सचिव, 3 सह-सचिव, तथा 8 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं ।
अखिल भारतीय रैगर
महासभा (पंजी.) के कार्यालय में मुख्य अतिथि गंगाराम बारोलिया (राष्ट्रीय संगठन
सचिव) व अध्यक्षता नेतराम पिंगोलिया (पूर्व अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश) ने की l बैठक में
दिल्ली प्रदेश युवा विंग अध्यक्ष जगदीश (सुनील) अकरणीया, विशेष अतिथि सुशीला
खोरवाल (निगम पार्षद), सुनीता चांदोलिया (अध्यक्षा महिला विंग दिल्ली), गणपत मोहनपुरिया (पूर्व FSO),
मदन खोरवाल, पुष्पा सरसुनिया, रोहताश कुमार बारोलिया (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष),
रघुबीर सिंह गाडेगावलिया (संपादक समाजहित एक्सप्रेस), सोना मौर्य (अध्यक्षा मध्य जिला), मीना झिंगिनिया (अध्यक्षा
पश्चिमी जिला) व रैगर समाज के महिला व पुरुष वरिष्ठजनों व युवाओ की उपस्थिति रही l
बैठक की शुरुआत
में मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि व रैगर समाज के महिला व पुरुष वरिष्ठजनों का फूलो
की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया l बैठक की अध्यक्षता और मंच संचालन करते
हुए नेतराम पिंगोलिया (पूर्व अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश) ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.के. मोहनपुरिया ने युवाओ का नेतृत्व
करने के लिए सक्षम जगदीश (सुनील)
अकरणीया को युवा अध्यक्ष बनाने के पीछे मकसद यही है कि दिल्ली प्रदेश में महासभा
का विस्तार करते हुए अधिक से अधिक युवाओ को अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी.) से
जोड़कर स्वजातीय बन्धुओं को एक धागे मे पिरोए जाने एवं समाज के उत्थान के उद्देश्य
से बिखरे हुए समाज के लोगों को एकजुट किया जाना जरूरी है । दूसरा दिल्ली प्रदेश के युवाओ
से सम्बंधित समस्याओ का समाधान हो सके l
बैठक के दौरान मुख्य
अतिथि, विशेष अतिथियों व
रैगर समाज के महिला व पुरुष वरिष्ठजनों की मौजूदगी में दिल्ली प्रदेश युवा विंग
अध्यक्ष जगदीश (सुनील) अकरणीया ने दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों
के नामो की घोषणा की l
अध्यक्ष- जगदीश(सुनील) अकरणीया, उपाध्यक्ष-
संजय परसोया व ज्ञानेश्वर भुरंडा, महासचिव- अनिल भुरंडा, सचिव- प्रवीन रछौया,हेम जग्गरवाल,विक्की
खोरवाल,प्रवीण शेरसिया, सहसचिव- मनोज रातावाल, भानु
जलुथरिया,यस धुडिया कोषाध्यक्ष- धर्मेन्द्र कंवरिया आदि को मंत्रीमंडल का दायित्व दिया गया है ।
कार्यकारिणी
सदस्य-विकास कुरडिया,यतीन्द्र
ढेहरवाल,कुशाल रातावाल, भास्कर सबलानिया,रोहन राजोरिया, नितिन शेरसिया, प्रथम धुडिया
व पियुष कुमार अटल आदि को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया l
सभी नवनियुक्त
पदाधिकारियों को अखिल भारतीय रैगर महासभा दिल्ली प्रदेश युवा विंग के अध्यक्ष जगदीश(सुनील)
अकरणीया ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को को माला पहनाकर स्वागत किया l युवा अध्यक्ष
द्वारा सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की और सभी से आशा की कामना करते हुए
कहा कि आप सभी भाई समाज हित में अपना पूर्ण योगदान पवित्र मन से देंगे और अपने पद
की जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभायेगे, ऐसी मुझे उम्मीद ही नही बल्कि पूरी आशा हे l
सभी नव नियुक्त
पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष सुनील अकरनिया को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं समाज
के प्रति पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करने का भरोसा दिलाया ।
अंत में नेतराम
पिंगोलिया (पूर्व अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश) ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव चाहे
किसी भी राजनैतिक पार्टी से रैगर उम्मीदवार बनकर आये, तो हम सब को रैगर समाज के
उम्मीदवार को अपना वोट देकर जीताना है और अपनी ताकत दिखानी है l मुख्य अतिथि
गंगाराम बारोलिया ने बैठक में आये सभी विशेष अतिथि व रैगर समाज के महिला व पुरुष
वरिष्ठजनों, युवाओ का ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद किया l
अखिल भारतीय रैगर
महासभा की नवगठित दिल्ली प्रदेश युवा विंग के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी
सदस्यों को समाजहित एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल टीम की ओर से हार्दिक बधाई एवं
शुभकामनाएं!
No comments:
Post a Comment