Saturday, December 7, 2019

आभावस में डॉ भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय व वाचनालय का उद्धघाटन चैयरमेन ममता मुङोतिया ने किया



दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l शुक्रवार 06 दिसम्बर को डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के 63वें महापरिनिर्वाण दिवस पर रेगर मोहले आभावास में एक बहुत ही शानदार पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती ममता देवी (वर्तमान नगरपालिका अध्यक्षा खाटूश्यामजी), अध्यक्ष सरपंच मोहन लाल कुलड़िया विशिष्ठ अतिथि लालचंद मुंडोतिया (खाटूश्यामजी) ,सुनील भुराड़िया प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, विकास सबल पूर्व जिलाध्यक्ष रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ एवम डॉ भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय समिति आभावास शामिल रहे l

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ममता देवी ने समाज मे हो रही कुरीतियों के बारे में बताया तथा लालचंद मुंडोतिया(विशिष्ट अतिथि) ने समाज के नोजवानो को बाबा साहेब के पदचिन्हो पर चलने का संदेश दिया और दहेज प्रथा का विरोध किया l सरपंच मोहन लाल कुलड़िया ने सामुदायिक भवन का उपयोग पुस्तकालय के रूप में करने के लिए रैगर समाज की बहुत अच्छी सोच बताई और अश्वनी सोनी ने सद्भावना के रूप में बाबा साहेब के विचारो को अपनाने का संदेश दिया l पुस्तकालय समिति के सलाहकार लालचंद मुंडोतिया और बिरदीचंद मुंडोतिया ने बताया की समाज के प्रत्येक गरीब परिवार के बच्चो को निशुल्क शिक्षा ओर गाइड लाइन मिलेगी तो प्रत्येक घर से अम्बेडकर बन सकता है l


No comments:

Post a Comment