Friday, January 31, 2020

डाबिच ग्राम पंचायत के सरपंच रामगोपाल सैनी को “रैगर जाति की संस्कृति कला एवं रीति रिवाज” पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया गया



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  युवासमाज का वह हिस्सा है, जिसके द्वारा किसी देश व समाज का भविष्य निर्मित होता है। उसकी उम्र के साथ-साथ उसकी आँखों में बड़े-बड़े सपनों की संख्या भी बढ़ती जाती है। इन्हीं सपनों की पूर्ति हेतु उसे जीवन में कई बार बड़े-बड़े जोखिम भी उठाने पड़ते हैं । ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जयपुर जिले की फागी तहसील के अंतर्गत डाबिच ग्राम पंचायत की ढाणी रैगरान के रैगर युवाओ ने अम्बेडकर युवा मंडल का गठन कर पंचायत प्रशासन के समक्ष अम्बेडकर पार्क की मांग की जिस पर अमल करते हुए सरपंच रामगोपाल सैनी द्वारा अम्बेडकर पार्क की जमीन स्वीकृत कर दी और पार्क की नीव डलवा दी है, जो समाजहित में सराहनीय कार्य है l

रविवार 26 जनवरी 2020 को निर्माणाधीन अम्बेडकर पार्क स्थल पर अम्बेडकर युवा मंडल के अध्यक्ष रामजीलाल सहित मंडल के अन्य गणमान्य पदाधिकारीगण व सदस्यों द्वारा जयपुर जिले की फागी तहसील के अंतर्गत डाबिच ग्राम पंचायत की ढाणी रैगरान में पंचायत प्रशासन के सरपंच रामगोपाल सैनी का समाजसेवी नवरत्न गुसाईंवाल, समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया व दिल्ली प्रांत के खजान सिंह रैगर से परिचय करवाया गया l

सरपंच रामगोपाल सैनी की अम्बेडकर पार्क बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की प्रशंसा व आभार व्यक्त करते हुए समाजसेवी नवरत्न गुसाईंवाल ने सरपंच रामगोपाल सैनी को रैगर समाज के वरिष्ठ लेखक व साहित्यकार डा० पी.एन. रछौया (सेवानिवृत, भारतीय पुलिस सेवा) द्वारा लिखित रैगर जाति की संस्कृति कला एवं रीति रिवाजनामक पुस्तक भेटकर सम्मानित किया l

इस सुनहरे मौके पर पुस्तक के वितरक नवरत्न गुसाईंवाल ने बताया कि भविष्य को बेहतर गढ़ने के लिये समाज के अतीत को समझना अनिवार्य होता है । देश की आजादी के लिए अनेकों रैगर जेल गए हैं तथा कठोर यातनाएं सही हैं । इस जाति में प्रबुद्ध संत-महात्‍मा तथा समाज सुधारक हुए हैं । रैगर जाति की आदर्श रीति-रिवाज व परम्‍पराएं रही हैं । वर्तमान और भावी पीढ़ी को इन सब बातों की जानकारी देना नितान्‍त आवश्‍यक है ।

सरपंच रामगोपाल सैनी ने ग्राम विकास की गतिविधियों पर चर्चा के दौरान समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया कि डाबिच गांव भी पहले अन्य गांवों की भांति सामान्य गांव था । इस गांव में भी दूसरे गांवों की तरह अनेक प्रकार की समस्याएं थी । जब मैंने सरपंच का कार्यभार संभाला तो गांव की तस्वीर बदलने की कोशिशे शुरू की । जिसका कारण है, डाबिच गाव में ग्राम पंचायत के माध्यम से विकास की धारा बहती है l आज स्थिति है कि गाव में नल-जल योजना, सड़क और बिजली के साथ साथ इंटरनेट सेवा भी गांव में मिल रही है l आज ढाणी रैगरान अपनी एक अलग पहचान बना चुका है ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अम्बेडकर युवा मंडल के अध्यक्ष रामजीलाल ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया कि डाबिच गाँव जिस तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है, उसके पीछे गाव के सरपंच रामगोपाल सैनी का विजन काम कर रहा है । सरपंच की सोच गाव को आदर्श बनाने की है जिसके लिए वे गाववासियों को निरंतर प्रेरित करते हुए उनका सहयोग ले रहे हैं । ढाणी रैगरान के लोग भी खुले मन से स्वीकारते हैं कि गाव के सुधरते हालात के पीछे सरपंच की मेहनत है । ग्राम पंचायत में सरपंच रामगोपाल सैनी द्वारा किये जा रहे कार्यों को न सिर्फ़ ढाणी रैगरान के लोग, बल्कि आस-पास के गांवों के लोग भी सराहते हैं ।


No comments:

Post a Comment