दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l शुक्रवार को दिल्ली सिविल डिफेंस पश्चिम
जिले के सीनियर ICD सुरेश मलिक जी का साउथ वेस्ट जिले में
स्थानांतरण होने पर वार्डनो द्वारा ऑफिस में विदाई पार्टी आयोजित की गई । जिसमें
चीफ वार्डन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट
कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई । इस दौरान सभी वार्डनो ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल
भविष्य की कामना की ।
विदाई पार्टी में
चीफ वार्डन भूपेंद्र सिंह जी ने कहा कि सीनियर ICD सुरेश मलिक जी ने
सिविल डिफेंस के इस पद पर रहते हुए वर्तमान में कोविड संक्रमण के रोकथाम एवं
नियंत्रण के कार्य को बड़ी सावधानी एवं बखुबी से अपने दायित्वों को भली-भांति
निर्वहन किया l इस कार्यकाल के दौरान सीनियर ICD सुरेश मलिक जी ने
अपनी बहतरीन सोच और नयी ऊर्जा के साथ वार्डनो के बीच मित्रता के साथ
निष्पक्ष कार्य करते थे l इसी तरह हर वालंटियर की समस्या को ठीक से सुनकर समाधान
कर पूरी मदद करते थे
। आज अपनी अच्छी कार्यशैली और व्यवहार की वजह से पश्चिमी जिले में अपनी छाप छोड़कर
जा रहे हैं जो हम सभी को हमेशा याद रहेगा ।
इस दौरान सीनियर ICD सुरेश मलिक जी ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पश्चिमी
जिले में मेरे 4 साल 2 माह के कार्यकाल में सभी वॉलंटियर्स व वार्डनो के सहयोग से
मैंने अपनी सेवाएँ दी तथा आप सभी ने टीम भावना के साथ कार्य किया l आप सभी का मुझे
बहुत प्यार मिला, जिसे मैं साथ लेकर जा रहा हूँ, मैं आप सभी लोगो को कभी भी भूला नहीं
सकता हूं ।
इस अवसर पर
सीनियर चीफ वार्डन सरदार भूपिंदर सिंह जी, एडिशनल चीफ वार्डन सुनील
त्यागी जी,डिप्टी चीफ वार्डन हेड क्वार्टर लक्ष्मण सिंह
चंदेला जी, डिप्टी चीफ वार्डन एस आर कौशिक जी ,डिवीजन वार्डन श्रीमती
संगीता मलिक जी, आर के द्विवेदी
जी,बलविंदर सिंह जी,रघुबीर सिंह जी,देवेन्द्र सिंह दहिया जी,जोगिंद्र सिंह सभरवाल जी, सहादत अली जी डिवीजन वार्डन और डिप्टी डिवीजन वार्डन बलविंदर सिंह जी,सॉपाल जी,सुख देव सिंह धुन्ना जी, जितेंद्र मैनी जी,रावत जी,राजेश जी,परवीन जी,देवता दीन जी,दीपक जी,रेणु शर्मा जी,प्रियंका सिंह जी,मधु शर्मा जी आलम जी आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment