Sunday, August 1, 2021

समाजसेवी संस्था ने कार्यकर्ताओं के जन्मदिन पर पौधारोपण व छात्राओं को स्टेशनरी का वितरण किया।

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस, (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l श्री श्याम रसोई, दिल्ली युवा जागृति मंच व प्राचीन शिव मंदिर ज्वालापुरी आर ब्लॉक की ओर से बच्चों को कापी,पेन, कोल्डड्रिंक व चिप्स के पैकेट वितरण किया गया। व इस अवसर पर दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से प्राचीन शिव मंदिर ज्वालापुरी आर ब्लॉक के प्रधान हरिशचन्द राजौरा जी की सुपौत्री आंकाक्षा राजौरा, श्री श्याम रसोई की सेवादार मैडम गीता जाजौरिया के बेटे विशाल व 27 जुलाई मंगलवार को दिल्ली पुलिस अधिकारी A.S.I. बड़े भाई दयाराम बबेरवाल जी व दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल के चचेरे भाई सन्नी बहल के जन्मदिन पर पौधारोपण कर इन सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

25 जुलाई रविवार को नांगलोई विधान सभा क्षेत्र के वार्ड नं 49 स्थित ज्वाला पुरी कैम्प नं 5 के आर ब्लॉक में दिल्ली युवा जागृति मंच, श्री श्याम रसोई व प्राचीन शिव मंदिर की ओर से समाज सेवी राकेश नागपाल के सहयोग से प्रमुख समाज सेवी एवं श्री श्याम रसोई के संचालक प्रवीण गोयल, दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर, समाज सेवी अशोक सूरी, मन्दिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरिशचन्द राजौरा, सुबेसिंह बड़सीवाल, हरीराम बागोरिया, दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल, मंच के सदस्य प्रेम सोलंकी, राकेश खिंच्ची, जय प्रकाश सांखला श्री श्याम रसोई से घनश्याम दायमा, गीता मैडम, बृजमोहन के अलावा अनेकों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों से कालोनी के करीब 500 बच्चों को कापी, पेन, मास्क, कोल्डड्रिंक वह चिप्स के पैकेट बांटे गए। इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी प्रवीण गोयल ने कहा। कि हमें अपने परिवार के साथ एक गरीब व असहाय व्यक्ति को भोजन करावाना चाहिए। हमें एक दूसरे की सेवा करनी चाहिए।

इस मौके पर मंच के चेयरमैन एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत अशोक तंवर ने कहा कि हमें श्री श्याम रसोई संचालक प्रवीण गोयल से प्रेरणा लेकर गरीब व मजबूर लोगों की सेवा करनी चाहिए। हमें अपने परिवार के साथ एक गरीब आदमी को भोजन करावाना चाहिए। हमें गरीब बच्चों को भीख न देकर उसको शिक्षित करने के लिए मदद करनी चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित श्री श्याम रसोई संचालक  प्रवीण गोयल, दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत अशोक तंवर,  समाज सेवी  राकेश नागपाल व समाज सेवी अशोक सूरी,  मंगल मल्होत्रा, प्रहलाद शरण बडसीवाल,  सुभाष सांखला को दिल्ली युवा जागृति मंच एवं प्राचीन शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रधान हरिशचन्द राजौरा ने पगड़ी वह दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने फूल माला पहनाकर कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस मौके पर बच्चों को कापी पेन मास्क कोल्डड्रिंक व चिप्स देकर बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने के लिए। प्राचीन शिव मंदिर ज्वालापुरी के प्रधान हरिशचन्द राजौरा व दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। इस मौके पर  हरिशचन्द राजौरा व भाई सुरेन्द्र बहल ने कहा। कि हमें समाज सेवा प्रवीण गोयल व अशोक तंवर की तरह निस्वार्थ भाव से करनी चाहिए। हमें सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। आज हमारे क्षेत्र में श्री श्याम रसोई के माध्यम से गरीब लोगों को एक रुपए में भरपेट भोजन करवाया जा रहा है। पशु, पक्षियों को चारा डाला जा रहा है। वहीं दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर के द्वारा् सामाजिक कार्यकर्ताओं के जन्मदिन पर वृक्षारोपण कार्य करके। हमारे युवाओं को सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा दें रहें हैं। वहीं पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद कर रहे हैं। इस मौके पर दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment