दिल्ली, समाजहित
एक्सप्रेस (खुशहाल चन्द बड़ोलिया) l मरुधर भक्ति सागर संगम (रजि०) की ओर से आगामी 25 दिसम्बर को लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज के भजनों की दूसरी विशाल भजन संध्या का आयोजन रोहिणी सेक्टर
21 में किया जायेगा l जिसके लिए निमंत्रण पत्र दिए जाने का सिलसिला जारी है । निमंत्रण पत्र
वितरण की इस कड़ी में बुधवार को मरुधर भक्ति सागर
संगम के प्रधान लक्ष्मण सिंह, व चेयरमैन विनय दास सहित अन्य सदस्य समाजहित
एक्सप्रेस के ऑफिस में पहुंचकर भजन संध्या के विशिष्ट अतिथि के लिए संपादक रघुबीर
सिंह गाड़ेगांवलिया को सम्मान सहित निमंत्रण पत्र सौंपा ।
चेयरमैन विनय दास ने बताया कि बाबा रामदेव जी महाराज की
अपार कृपा से विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 दिसम्बर को संतश्री गुरु मोतिदास जी
महाराज के सानिध्य में लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज के भजनों की दूसरी विशाल
भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे मुख्य अतिथि उतर पश्चिमी लोकसभा
क्षेत्र के सांसद हंसराज ‘हंस’ होंगे, और सुप्रसिद्ध
भजन गायक अपनी सुमधुर वाणी से बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे l इस दौरान सांस्कृतिक
मनमोहक झांकी भी होगी l
प्रधान लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बाबा रामदेव जी महाराज की अपार कृपा व प्रेरणा स्त्रोत ब्रह्मलीन भक्तराज
श्रद्धेय श्री गोपाल बजाज और संतश्री गुरु मोतिदास जी महाराज के सानिध्य में दूसरी
विशाल भजन संध्या अपराह्न 2 बजे से बाबा की इच्छा तक बड़ी धूमधाम से किया जायेगा l कार्यक्रम के लिए किसी भी तरह के विशेष पास की कोई व्यवस्था
नहीं की गई है, बाबा रामदेव जी महाराज में आस्था रखने वाले स्त्री-पुरुष सभी लोग
आमंत्रित हैं l इस भजन संध्या मे बाबा
की दया दुआ की बरसात होगी, जो जैसा याचक होगा उसको वैसा फल मिलेगा। कोई भी खाली नहीं
जाएगा। भूल भटक कर भी जो आ जाएगा, उसको भी बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हो जायेगा l
No comments:
Post a Comment