Tuesday, December 17, 2019

धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज की 125वी जयंती पर गुरु नगर भ्रमण यात्रा का भव्य आयोजन सम्पन्न



दिल्ली,समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के तत्वाधान में धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज की 125वी जयंती पर रविवार 15 दिसम्बर को प्रात: बैंडबाजों, झांकियों व रथ के साथ भव्य गुरु नगर भ्रमण यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई । श्री गंगा मंदिर से गुरु नगर भ्रमण यात्रा का शुभारंभ पूर्व महापौर योगेन्द्र चांदोलिया द्वारा ध्वजा का अनावरण करने से हुआ । यात्रा में धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज की प्रतिमा फूलो से सजे भव्य रथ पर विराजमान थी । जिसकी जगह-जगह श्रद्धालुओं ने परिवार सहित दर्शन कर आरती उतारी । शोभायात्रा में वृद्ध, युवा व महिला श्रद्धालु स्वामी जी के भजन गाते हुए चल रहे थे । यात्रा क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गो से होती हुई वापस श्री गंगा मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई ।
धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज ने समाज के हर व्यक्ति को जात-पात, धर्म मजहब से ऊपर उठकर समाज व राष्ट्र के नव निर्माण के लिए प्रेरित किया l उन्होंने समाज को एक महत्वपूर्ण सन्देश दिया था कि केवल शिक्षा के बल पर ही समाज विकास कर सकता है, शिक्षा से ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है l समाज को अपने ऐसे सपूत पर गर्व है जिसने हमारे मन-मस्तिष्क में आध्यात्मिकता के द्वारा शांति और सद्भाव के अलावा लोगो को संगठित कर समाज विकास करने की राह दिखाई l धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज का एक-एक चरित्र अनुकरणीय है । उनके एक-एक गुण के ऊपर इतिहास लिखे हुए हैं ।
पूर्व महापौर योगेन्द्र चांदोलिया द्वारा गुरु नगर भ्रमण यात्रा का शुभारंभ करने से पूर्व समज को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम तो धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप जी महाराज की 125वी जयंती पर गुरु नगर भ्रमण यात्रा का आयोजन करने के लिए दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का धन्यवाद करता हूँ l यह उत्सव एक दिन नहीं, पूरे साल तक मनाया जायेगा । दिल्ली में सामाजिक संगठन अपनी-अपनी सुविधानुसार कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे । यह कार्यक्रम  जिसमे अगर आज 1100 लोग है तो यह कार्यक्रम 2020 तक धीरे-धीरे विराट रूप ले लेगा और जब हम125वी जयंती के समापन पर कार्यक्रम करेंगे तो उसमे 11000 लोगो की भागीदारी होगी ।
रविवार 15 दिसम्बर को प्रात: रैगरपुरा स्थित श्री गंगा मंदिर पर सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का अनूठा दृश्य देखने को मिला जहाँ सैकड़ों स्त्री-पुरूष श्रद्धा और भक्ति के साथ ध्वजा हाथ में लिए उमंग और उत्साह से अपनी-अपनी रिक्शा पर संतो की बड़ी बड़ी तस्वीरों को फूलो से सजाकर झांकियों को अंतिम रूप प्रदान करने में लगे हुए थे । रथों पर प्रमुख साधु-संत, बग्गी, बैंड, भजन मंडलियां और झाँकियां मौजूद थी l दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रो के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगणों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आगमन शुरु था l  पूरे भ्रमण मार्ग पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल भी मौजूद थे l
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगणों का दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा आकर्षक बैज लगाकर स्वागत किया गया l स्वागत के उपरांत पूर्व महापौर योगेन्द्र चांदोलिया द्वारा ध्वजा का अनावरण कर गुरु नगर भ्रमण यात्रा का शुभारंभ किया l जिसमे सबसे आगे स्कूटी और मोटरसाइकिल पर सवार युवा महिलाओ की टीम थी जिसका नेतृत्व गीता सक्करवाल और सुनीता चांदोलिया कर रही थी l इनके पीछे रथों पर प्रमुख साधु-संत, बग्गी, बैंड, भजन मंडलियां और झाँकियां चल रही थी l
गुरु नगर भ्रमण यात्रा के मार्ग में श्रद्धालु एक-दूसरे पर प्रकृति की अमूल्य निधि पुष्पों की वर्षा कर स्वयं को धन्य व आनन्द की अनुभूति महसूस कर रहे थे l  इस प्रकार श्रद्धालु गुरु भक्ति की इस गंगा में पूरे श्रद्धा से डुबकी लगा रहे थे l गुरु नगर भ्रमण यात्रा में समाज के संत महापुरुषों में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज,स्‍वामी श्री रामानन्‍द जी 'जिज्ञासु' महाराज, स्‍वामी श्री कैवलानन्‍द जी महाराज, स्‍वामी श्री मौजीराम जी महाराज, स्‍वामी श्री जीवाराम जी महाराज, स्‍वामी श्री भजन गिरी जी महाराज, स्‍वामी श्री आत्‍माराम जी 'लक्ष्‍य' महाराज, स्‍वामी श्री माघोनाथ जी महाराज, साध्‍वी बालकदास जी धर्माचार्य आदि की प्रतिमाओ की झलक देखने को मिली l
गुरु नगर भ्रमण यात्रा में आगे-आगे बैण्डबाजों ने सुमधुर भजनों का गायन कर माहौल को भक्तिमय बनाया तथा स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की l इसके अलावा जिस जिस मार्ग से यात्रा गुजर रही थी वहां यात्रा में शामिल भक्तों के लिए सामाजिक संगठनों की ओर से पेयजल, मीठे चावल, दूध,चाय,मठ्ठी,बिस्कुट,ब्रेड व हलुवा आदि की भी व्यवस्था की गयी थी l
इस कार्यक्रम में निगम पार्षद सुशीला खोरवाल, साध्वी आनंदी महाराज, मदन खोरवाल,दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के प्रधान प्रदीप चान्दोलिया, उपाध्यक्ष चंद्रकांता सीवाल, महामंत्री परमानंद जाजोरिया, मन्त्री गोपाल पिंगोलिया, कोषाध्यक्ष नवीन कुरडिया, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल सीवाल,ओमप्रकाश पिंगोलिया, महिला प्रकोष्ठ की गीता सक्करवाल, बालकिशन सौकरिया, जगदीश दोतानिया, अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी) के उपाध्यक्ष आनंद सौंकरिया, यादराम कनवाडिया, रामस्वरूप जाजोरिया, नरेंद्र अटल, रैगर लक्ष्य पंचायत दिल्ली के प्रधान धर्मपाल बारोलिया, संरक्षक व पत्रकार रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (ज्वालापुरी), गनपत मोहनपुरिया, सुभाष कानखेडिया,अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी) दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मोतीलाल सक्करवाल, कुशालचाँद मौर्या, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील जगदीश अकरनिया, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीता चांदोलिया, नेतराम पिंगोलिया, खुशहाल चन्द बड़ोलिया, गंगा पुत्र रैगर महासंघ के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश बसेटिया, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महामन्त्री अनीता धूङिया, पूनम खोरवाल, रचना शेरसिया, मंगोलपुरी पंचायत से सुभाष चन्द सक्करवाल, यादराम नरानिया, नवलकिशोर खटनावलिया, वीणा जाजोरिया, श्रवण जलुथरिया, मित्रसेन बसेटिया, पवन जाजोरिया, संजय तोंगरिया,विजय खटूमरिया सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगण व अन्य गणमान्य महानुभाव मौजूद रहे l

No comments:

Post a Comment