दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गैर-सरकारी संस्था गोपाल किरण समाज
सेवी संस्था ग्वालियर मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित ग्लोबल कॉन्क्लेव कार्यक्रम में देश
विदेश के सामाजिक कार्यकर्ताओं, लेखकों, स्वैच्छिक संस्थाओं व साहित्यकारों की उपस्थिति
के दौरान अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने समाजसेवी अहसान
उल्ला पासा (संस्थापक, ट्रैफिक सेंस फाउंडेशन, हैदराबाद) को गोपाल किरण समाजसेवी संस्था का संरक्षक नियुक्त किया l
अध्यक्ष
श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने कहा कि समाजसेवी अहसान उल्ला पासा कई सामाजिक संस्थाओं एवं गोपाल
किरण समाज सेवी संस्था से जुड़े हुए हैं और नेक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं । संस्था
के विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है । हमे आशा
है कि अहसान उल्ला पासा
संस्था के सामाजिक सरोकारों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी बढ़ाने व संस्था के उद्देश्यों
को जन जन तक पहुंचाने में जुझारू भूमिका निभायेंगे l
इस मौके पर देश
विदेश के सामाजिक कार्यकर्ताओं,
लेखकों, स्वैच्छिक संस्थाओं व साहित्यकारों के अलावा गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के
पदाधिकारी जहांआरा व युवराज खरे मौजूद थे l
No comments:
Post a Comment