Friday, December 13, 2019

अलवर शक्ति अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए रामभरोसे मीणा को अलवर शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  ग्राम पंचायत मुख्यालय सालेटा में आयोजित अलवर शक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया l जिसमे पर्यावरण संरक्षण, वन विकास एवं वन्य जीव सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर श्रेष्ठ कार्यकर्ता तथा एक चेंज मेकर के रूप में उभर कर आने पर एल. पी. एस. विकास संस्थान के युवा प्रकृति प्रेमी रामभरोसे मीणा को अलवर शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया l

अलवर शक्ति अभियान का उद्देश्य प्रत्येक युवा के लिए उसके लक्ष्य प्राप्ति में अहम भूमिका में खड़ा होना है और युवाओं का विकास में सकारात्मक जुड़ाव । ग्राम पंचायत मुख्यालय सालेटा में आयोजित अलवर शक्ति अभियान कार्यक्रम में युवा प्रकृति प्रेमी रामभरोसे मीणा के अलावा चेंजमेकर पायल जांगिड़, कस्टम कलेक्टर व मेरा गांव मेरा फर्ज अभियान की संचालक शिवराम मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार शर्मा, सामाजिक जन जागरूकता लाने वाले मुकेश कुमार शर्मा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता दीनदयाल प्रजापत को सम्मानित किया गया l

सम्मान प्राप्ति के पश्चात युवा प्रकृति प्रेमी रामभरोसे मीणा ने कहा कि बढ़ते भौतिकवाद के कारण वन क्षेत्र में वृक्षों एवं वन्य प्राणियों की कई प्रजातियां लप्त हो गई है। हमें इन विलुप्त होती प्रजातियों का संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए उनको सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने का प्रण लेना होगा और इनकी सुरक्षा में अपना हर सम्भव सहयोग देना होगा, ताकि हमारा पर्यावरण शुद्ध रह सकें। वन्य प्राणियों को भी हम इंसानों की तरह जीने का पूरा हक है l
मीणा ने आगे कहा कि प्रकृति द्वारा इस प्रकार की रचना की हुई है कि यदि कोई पशु मरता है तो उसे गिद्ध नामक पक्षी खा जाते थे जिससे बिमारी फैलने की सम्भावना नहीं होती थी। लेकिन आज गिद्ध नामक पक्षी बहुत कम नजर आते है। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से हमने 28 अगस्त 1999 को एल. पी. एस. विकास संस्थान की स्थापना की थी  l संस्थान रजिस्ट्रेशन के बाद से सकारात्मक ऊर्जा से निरंतर अपने कार्यक्षेत्र में कार्यरत है l
युवा प्रकृति प्रेमी रामभरोसे मीणा ने कहा कि यह सम्मान मुझे अपनी एल. पी. एस. विकास संस्थान की पर्यावरण संरक्षण, वन विकास एवं वन्य जीव सुरक्षा के क्षेत्र में पहलों पर और अधिक जोर देने तथा भविष्य में निरंतर प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा ।



No comments:

Post a Comment