दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस(रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l आगामी 17 सितम्बर को
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर समाजसेवी व भाजपा नेता चतर सिंह रछौया द्वारा मादीपुर स्थित
DDA ग्राउंड रामलीला पार्क में प्रात: 11 बजे भव्य उपहार
वितरण तथा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा l जिसमे सांसद, विधायक व निगम पार्षद
सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे l
कार्यक्रम के आयोजक
समाजसेवी व भाजपा नेता चतर सिंह रछौया ने समाजहित एक्सप्रेस को बताया कि आगामी 17 सितम्बर
2019 को जन जन के प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जे जे
कॉलोनी मादीपुर में होने वाले उपहार वितरण तथा सम्मान समारोह की तैयारियां जोरो से
चल रही है l हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को हर्षौल्लास के साथ
उत्सव के रूप मनाएंगे l इस दौरान मादीपुर क्षेत्र के लोगो को उपहार वितरित किये
जायेंगे इसके अलावा विशेष लोगो का पगड़ी व शाल से सम्मान भी किया जायेगा l
उन्होंने आगे कार्यक्रम
की तैयारियों एवं व्यवस्था की रूपरेखा के बारे में बताया कि कार्यक्रम में किसी
प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके पुरे इंतजाम किये जा रहे है जिसके अंतर्गत कार्यक्रम
स्थल पर चप्पे चप्पे पर रैगर सेना के कार्यकर्ता तैनात होंगे l कार्यक्रम में आये
हुए अतिथि और क्षेत्रीय लोगो के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की गई है l उपहार के
लिए कूपन जारी किये गए है l पीने के पानी की उचित व्यवस्था की गई है l
इस अवसर पर
पुरस्कार वितरण तथा सम्मान समारोह का उद्देश्य लोगो में समाज/ समुदाय के प्रति
जिम्मेदारी की भावना को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना है और साथ ही एक
अच्छे नागरिक के रूप में उनकी अपनी क्षमता में सुधार करना है । पुरस्कारों में
तरजीह उन लोगों को दी जायेगी, जो किसी न किसी तरह से अपने नेक कार्यों से देश
व समाज की सेवा और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतरीन मिसालें कायम कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment