दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस(रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय रैगर महासभा
(युवा प्रकोष्ठ) जिला -भीलवाड़ा के द्वारा अखिल भारतीय रैगर महासभा के उद्देश्यों
की पूर्ति के लिए भीलवाड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों तहसील/ब्लॉक/ग्राम स्तर पर
युवाओं को महासभा से जोडा़ गया है,
जिससे समाज में होने वाले
रचनात्मक कार्यों में युवाओं की भागीदारी बढे़ व सहयोग की भावना जागृत हो ।
इसी क्रम में
सम्भागीय संगठन सचिव महादेव कुमार मुँडेतिया, जिला प्रभारी मनोज कुमार
दबकिया व जिला कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष रामलाल तगाया, सचिव लालाराम चांदोलिया, संगठन सचिव साँवरमल डांगरिवाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य, ईश्वर डांगरिवाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य
परमेशवर गोलिया, जिला कार्यकारणी सदस्य रामलाल आर्टिया, समाज सेवक संघर्षवादी प्रहलाद आर्टिया, सच्चे अम्बेडकरवादी सोनू तगाया, व राजू लाल डांगरिवाल के नेतृत्व में व शाहपुरा मैं गोपी लाल मुंडेतिया की
अध्यक्षता मे शाहपुरा तहसील अध्यक्ष आनन्द कुमार मुँडेतिया को नियुक्त किया गया है
l
इसी तरह से
जहाजपुर में भी घीसा लाल आलोरिया की अध्यक्षता व भवानी राम के सानिध्य मैं
ब्रह्मप्रकाश बांगरोलिया को जहाजपुर तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया है l साथ ही
आशा करते हैं कि सभी नियुक्त किए गए पदाधिकारियों का आचरण ,व्यवहार उच्च स्तर का व समाज में आदर्श स्थापित करने वाला होगा
No comments:
Post a Comment