Monday, February 17, 2020

संत शिरोमणि श्री रविदास जयंती पर रैगर समाज के 6 जोडे परिणय-सूत्र मे बंधे



दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (प्र.स) l जयपुर,रविवार 9 फरवरी 2020 को संत शिरोमणि श्री रविदास जयंती पर रैगर समाज सामूहिक विवाह समिति जयपुर द्वारा 6 वर-वधू का सामूहिक विवाह शास्त्री नगर जयपुर मे लाल बहादुर शास्त्री  सामुदायिक केंद्र मे आयोजित किया गया। विवाह समिति संस्थापक अध्यक्ष उमेश पीपलीवाल पत्रकार ने समाजहित एक्सप्रेस को बताया कि विवाह समारोह में होने वाले दिखावे, फिजूलखर्ची, दहेज प्रथा आदि पर अंकुश लगाने के लिए पंचम सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।

विवाह समारोह में वर-वधू को पलंग, गद्दा,ड्रेसिंग टेबल, चोकी, टी टेबल, हाथ घडी, दीवार घडी, कुर्सी, सिलाई मशीन, बक्सा,कूकर, टंकी, पंखा,प्रेस,चाँदी के मंगलसूत्र, पायजेब, बिछियां,अंगुठी,चैन आदि वस्तुएँ उपहार स्वरूप दी गई। नया बगराना एवं अचरोल से पधारे हुए समाज सेवकों कि कार्यक्रम की व्यवस्थाओं मे अहम भूमिका रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह जी खाचरियावास, अध्यक्षता श्री श्री108 रामसुख जी मुनि महाराज, श्री श्री108 गोपाल नाथ जी महाराज,विशिष्ट अतिथियो मे दिनेश स्वामी समाज सेवक, फूल चंद दूडिया समाज सेवक, हीरालाल स्वामी समाज सेवक, मनोज मुदगल महासचिव एवं प्रवक्ता जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेठी,अंजूरानी कराडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष रैगर समाज नवनिर्माण महासमिति, राष्ट्रीय महासचिव फूलचंद बिलोनिया, प्रदेशाध्यक्ष युवा सुरेश आलोरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश बिलोनिया, राष्ट्रीय सचिव रामवतार शेरसिया, सचिव मुरारी लाल मौर्य,अ.भा.रैगर महासभा जयपुर संभाग के अध्यक्ष सीताराम मौर्य,कोटा संभाग के अध्यक्ष प्रेम चंद रैगर, आचार्य अनिल पीपलीलाल, सुनील भुराडिया,गोपाल सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में दानदाताओं का संत शिरोमणि श्री रविदास जी की प्रतिमा, साफा, माला एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

जयपुर संभाग के अध्यक्ष सीताराम मौर्य ने केबिनेट मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रताप सिंह जी खाचरियावास से रैगर समाज को बालिका छात्रावास के लिए भूमि आवंटन करवाने की पुरजोर मांग की तथा रैगर समाज को उनकी आबादी के अनुपात में राजनैतिक हक दिलवाने की मांग की। राजस्थान राज्य में निगम एवं बोर्डो में रैगर समाज के लोगों को नियुक्ति दिलवाने का भी आग्रह किया जिसका केबिनेट मंत्री ने रैगर समाज के हितों की रक्षा करने का भरोसा दिलाया। यह उल्लेखनीय है कि रैगर रक्षक अखबार एवं रैगर समाज सामूहिक विवाह समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 51 युवक - युवतियों का पाणिग्रहण संस्कार पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन तक संपन्न कराया जा चुका हैं।

कार्यक्रम में मंच संचालन सीताराम मौर्य एंव सुनील भुराडिया ने संयुक्त रूप से किया। विवाह सम्मेलन सह संयोजक मुकेश कराडिया ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। लोगों ने भोजन प्रसादी की गद-गद कंठ से सराहना की।




No comments:

Post a Comment