Thursday, February 20, 2020

राजस्थान में दो दलित युवको की बर्बरतापूर्ण मारपीट व उनके गुप्तांगों में पेट्रोल और पेचकस डाला



दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान के नागौर ज़िले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे दो चचेरे भाइयों को बर्बर तरीके से पीटने और गुप्तांग में पेट्रोल डालते कुछ युवक नजर आ रहे है l वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक से संपर्क करके बुधवार को 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । इनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है, 2 की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला 16 फरवरी का नागौर जिले के पांचौड़ी इलाके का है । पीड़ित ने 19 फरवरी को पुलिस को शिकायत में बताया कि 16 फरवरी को चचेरे भाई के साथ बाइक की सर्विस करवाने के लिए करणु गांव में एजेंसी पर गया था। वहां भीव सिंह समेत कई अन्य युवकों ने काउंटर से चोरी करने का आरोप लगाया। जब मना किया तो वे भीव सिंह एजेंसी के पीछे ले गये। वहां करीब डेढ़ घंटे तक दोनों भाइयों को बाँध कर बेल्ट और लात-घूसों से उसकी बुरी तरह से पिटाई की। इसके बाद आरोपियों ने पेंचकस पर पेट्रोल से भरा कपड़ा लपेट गुप्तांग में डाला।
आरोपियों ने दलित युवको के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट करने के बाद बाद उसके पड़ोसी अर्जुन सिंह और जेठू सिंह को फोन कर बताया कि दोनों को आकर ले जाएं, इसके बाद घायल युवक का भाई एजेंसी पहुंचा और दोनों को अस्पताल लेकर गया l पीड़ित युवक के परिवार का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी, इसलिए शिकायत दर्ज नहीं करवाई l आरोपियों ने इस अमानवीय घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया l
मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दोनों युवकों की पिटाई करने वाले 7 आरोपियों भीव सिंह, लक्ष्मण सिंह, आईदान, जसू सिंह, सवाई सिंह, हड़मान सिंह, गणपत राम के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 323 (चोट पहुंचाने), धारा 342 (गलत तरीके से रोकने), धारा 143 (गैरकानूनी तौर पर इक्ट्ठा होने) और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है ।
पुलिस ने कहा कि इस मामले में आरोपी हड़मान, रघुवीर, आईदान, छैल और रहमतुल्ला पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकि 2 की तलाश जारी है । मामले की जांच चल रही है l नागौर SP ने बताया कि पुलिस को समय पर सूचना नहीं मिली l उन्होंने कहा कि मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी l
घटना के बारे में बताते हुए लेखक और राजस्थान के प्रसिद्ध दलित विचारक भँवर मेघवंशी ने फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, राजस्थान के नागौर जिले की यह घटना हैवानियत की हद है कैसा बर्बर समाज है यह ?
अशोक गहलोत जी, सचिन पायलट जी ,अगर आपकी सरकार इन दरिंदों को कठोर सजा नहीं दे सके तो आपका यह शासन और प्रशासन हमारे किसी काम का नहीं है!
लानत है उस शासन पर जो कमजोर वर्ग को सुरक्षा न दे सकें। शर्मनाक और निंदनीय कांड ! लगता है कि राजस्थान में सरकार का कोई इकबाल नहीं बचा है।


No comments:

Post a Comment