Tuesday, February 18, 2020

जयपुर जिले के फागी तहसील के गांव डाबिच रैगरान में डॉ० भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान के जयपुर जिले के फागी तहसील के अंतर्गत गांव डाबिच रैगरान में अम्बेडकर युवा मंडल के तत्वाधान में भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि वेदप्रकाश सोलंकी (विधायक) द्वारा किया गया I  ततपश्चात सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया l बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सम्मान में गगनभेदी नारे लगाए गए। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने काफी उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया I

गांव में उत्सव का माहौल है। लोगों के चेहरे पर खुशियां दिखाई पड़ रही हैं। कोई त्यौहार भी नहीं पर जगह जगह तोरण द्वार लगे हुए है, सड़क के किनारों पर सफ़ेद पाउडर की पट्टी लगी हुई है, जैसे आज का दिन खास है, हो भी क्यों नहीं, क्योंकि रविवार 16 फरवरी 2020 को इस छोटे से गांव डाबिच रैगरान में जन जन के प्रेरणा स्त्रोत, महान राजनेता, कानूनविद, मानवतावादी व संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण का कार्यक्रम जो हो रहा है l कार्यक्रम में अब गांव वालों को मुख्य अतिथि वेदप्रकाश सोलंकी (विधायक) का समारोह स्थल अम्बेडकर पार्क में आने का उत्सुकता से इंतजार किया जा रहा था ।

कुछ ही देर बाद कच्ची सड़क से होते हुए मुख्य अतिथि वेदप्रकाश सोलंकी (विधायक) की गाड़ी गाँव के मंदिर पर पहुंची, वहां से समारोह स्थल अम्बेडकर पार्क तक डीजे की धुन और परंपरागत ढोल-नगाड़ो की थाप और बाबा साहब के नारों से गुंजायमान वातावरण में मुख्य अतिथि वेदप्रकाश सोलंकी (विधायक) विशाल जनसमूह के साथ पदयात्रा करते हुए समारोह स्थल पर पहुंचे ।

मंच पर मुख्य अतिथि वेदप्रकाश सोलंकी (विधायक) व अन्य अतिथियों के पहुँचने पर दो बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस पर मुख्य अतिथि ने इन बालिकाओं को शगुन भेंट किया । ततपश्चात मुख्य अतिथि वेदप्रकाश सोलंकी (विधायक) व विशिष्ठ अतिथि विकेश खोलिया (पूर्व उपाध्यक्ष राज्य अनुसूचित आयोग) व सरपंच रामगोपाल सैनी द्वारा भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया l बाद में मुख्य अतिथि ने प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर नमन किया l उसके बाद सभी लोगों ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित करके नमन किया ।

अम्बेडकर युवा मंडल के पदाधिकारियों और गांववालों द्वारा मुख्य अतिथि वेदप्रकाश सोलंकी (विधायक) व विशिष्ठ अतिथि विकेश खोलिया (पूर्व उपाध्यक्ष राज्य अनुसूचित आयोग) व सरपंच रामगोपाल सैनी को फूलों की 50 किलो की माला का हार पहनाकर अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया l इसी क्रम में सभी अतिथियों और भामाशाहो का फूलो की माला पहनाकर अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया l

मुख्य अतिथि वेदप्रकाश सोलंकी (विधायक) ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिरो कर एक नई ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए संविधान का निर्माण किया। जो विश्व के लिए मिसाल बन गया। बाबा साहब केवल दलितों के नेता नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के नेता थे। देश की सेवा के लिए भारत बाबा साहेब का हमेशा आभारी रहेगा।
इस अवसर पर सभी वक्ताओ ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जो हमारे देश की संविधान के रचयिता रहे हैं । सही मायने में सभी समाज और सभी वर्गों के पथ प्रदर्शक व प्रेरणा स्त्रोत रहे है । इनकी की हुई कीर्ति का ही नतीजा है की आज हम सभी आज़ादी से जी रहे है इसीलिए इनकी प्रतिमा को स्थापित कर लोग इन्हें याद करते हैं । बाबा साहब ने दलितों व महिलाओ के लिए जो किया वह बेहद सराहनीय कार्य रहा है । गांव डाबिच रैगरान के लिए आज का दिन ऐतिहासिक पल है । गाँव के युवाओ के लिए यह प्रतिमा आदर्श व प्रेरणा स्त्रोत रहेगी l
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रकाश चन्द बैरवा, नवरत्न गुसाईवाल (सचिव सामाजिक न्याय एवंमानव गरिमा संसथान नई दिल्ली), रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया (संपादक समाजहित एक्सप्रेस), एच एन बौद्ध, जगदीश नारायण धवल (निदेशक),पूर्व मंडी अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी, सुरेश आलोरिया, सीताराम मंडावरिया, रामजी लाल (अध्यक्ष आंबेडकर युवा मडल) व समस्त मंत्रिमंडल के पदाधिकारिगण समेत सामाजिक संगठनों व संस्थाओं के पदाधिकारिगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे l
कार्यक्रम के उपरांत आंबेडकर युवा मंडल की ओर से प्रसाद के रूप स्वादिष्ट मालपुए और दाल के भोजन की व्यवस्था की गई जिसे कार्यक्रम आये सभी लोगो ने चटकारे ले लेकर खाया और सभी ने प्रसादी की भूरि-भूरि सराहना की l


No comments:

Post a Comment