दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l कोरोना महामारी के संकट
की घड़ी में श्री अंबिका शिवशक्ती मित्र मंडल अहमदाबाद के लोगों की मदद करने में
पीछे नहीं हैं l कोविड-19 संकट के निपटने के सरकार के प्रयासों
में श्री अंबिका शिवशक्ती मित्र मंडल कई तरह से सहयोग कर रहा है l संस्था के कार्यकर्ता लोगों को बीमारी के प्रति जागरुक कर रहे हैं साथ ही
लोगों को सेनेटाइजर, मास्क और गरीब जरुरतमंदों लोगो को जरूरत के
हिसाब से खाने-पीने की सामग्री का वितरण कर रही है l लोगों से स्वेच्छा से
राशि दान देने की संस्था द्वारा अपील भी की गई है l
अहमदाबाद शहर में
लॉकडाउन की स्थिति में कमजोर, बेघरों और सड़क किनारे रह रहे लोगों को श्री
अंबिका शिवशक्ती मित्र मंडल (रजि न० F 17690) 26 मार्च से जन
सहयोग से दोपहर में रोजाना 500 और संध्या में 350 लोगो के भोजन की व्यवस्था कर रही
है व 120 लोगो की दाल चावल आटा की कीट दी है l संस्था का उद्देश्य
लॉकडाउन की स्थिति में खाने के अभाव में कोई भी भूखा नहीं रह पाए l
श्री अंबिका
शिवशक्ती मित्र मंडल के संयोजक दशरथ भट्ट ने कहा है कि वह इस संकट के समय समुदायों
के साथ मिलकर उनके सहयोग से काम करने को प्रतिबद्ध है l लोगों के द्वारा जो आर्थिक सहयोग मिल रहा है उससे हम जरुरतमंद लोगों में भोजन
वितरित कर रहे हैं l हम समाज के सम्पन्न लोगो से अपील करते है कि
हमें किसी भी तरह का सहयोग मसलन घर में जरूरत का सामान, भोजन या दवाइयां आदि आप दान दे सकते है l ऐसे कठिन काल में मनुष्य
के प्राण की रक्षा करने के कार्य में सभी आगे आएं यही मानवता का तकाजा है l
उन्होंने आगे कहा
कि लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करना चाहिए । साथ ही सभी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, बार बार साबुन से हाथ धोने की अपील भी की । हमारी लापरवाही और उदासीनता के
कारण किसी को दुख नहीं हो, इसका प्रयास किया जाए, तभी निकले जब बहुत जरुरी हो अन्यथा अपने घर में रहें l
18 अप्रैल 2020
सुबह 12 बजे व शाम सात बजे अंबिका चोक ठक्कर बापा नगर में 800 से 1000 जरुरत मंद
लोगों के लिए भोजन सेवा श्री अंबिका शिव शक्ती मित्र मंडल (रजि०) अहमदाबाद के द्वारा
वितरण किया जायेगा । भोजन लेने के लिए मुह पर मास्क पहनकर कर आये व लाइन मे एक
मीटर की दुरी बनाकर रखे व छोटे बच्चो को न भेजे । आप सुरक्षित है तो देश सुरक्षित
हैं l
No comments:
Post a Comment