Wednesday, April 29, 2020

रैगर समाज के द्वारा लॉकडाउन के दौरान जयपुर में जरूरतमंदों लोगो को भोजन के पैकेट वितरित किये



दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर 25 अप्रैल 2020 शनिवार को रैगर समाज के कोरोना योद्धाओं ने सिविल डिफेन्स स्वयंसेवकों, भामाशाओ एवं शुभचिन्तकों के सहयोग से रैगर छात्रावास जयपुर मैं कोरोना महामारी के दौरान लोकडाउन से प्रभावित निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए भोजन के पैकेट तैयार कर विभिन्न जगहों पर दैनिक मजदूरी करने वाले, निर्धन, असहाय व जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत एक सप्ताह पूर्व सिविल डिफेन्स वालंटियर व समाजसेवी नवरत्न गुसाईंवाल ने समाज के कुछ व्यक्तियों को देशहित में जागृत किया की क्यों न हम कोरोना महामारी के संकट के समय असहाय लोगों को भोजन के पैकेट बनाकर वितरित कर पुनीत कार्य करें, इस विचार पर सभी लोगो ने सहमति जताई l

सभी सहयोगियों ने समाजसेवी नवरत्न गुसाईंवाल की सोच पर सकारत्मक पहल करते हुए, दैनिक मजदूरी करने वाले, निर्धन व असहाय लोगों के लिए खाद्यान्न सामग्री की व्यवस्था के लिए समाज के नागरिकों से एक अपील जारी की । समाज के प्रभुत्वजनों व कई सामाजिक संगठनों ने इस पहल की सराहना करते हुए मदद को सामने आए और रैगर समाज के इस ग्रुप को आर्थिक सहायता व भोजन के लिए खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवाई ।

समाज के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा रैगर छात्रावास में दानदाताओं, भामाशाहों, सामाजिक संगठनों द्वारा उपलब्ध करवाई गई खाद्यान्न सामग्री से भोजन तैयार करवा कर 730 पैकेट बना कर शनिवार को मालवीय नगर, झालाना डूंगरी, अपेक्स सर्किल, मनोहरपूरा, जगतपुरा, घाटगेट रैगरों की कोठी /चांदपोल (कर्फ्यू ग्रस्त इलाका), श्री कल्याण नगर, अम्बेडकर नगर रावजी का बाग, मानसरोवर, ज्योति नगर एवं अन्य जगहों मे जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए । 19 अप्रैल से आजतक 3780 भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके है l

सिविल डिफेन्स वालंटियर व समाजसेवी नवरत्न गुसाईंवाल द्वारा देशहित में लोगो से अपील भी की कि लोकडाउन के दौरान अपने घरों पर रहें और सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखें। इसके साथ ही लगातार 20 सेकेंड तक अपने हाथों को धोएं। सावधानी ही बचाव है और मास्क लगाकर रखें ।

इस सेवा कार्य में तन, मन, धन से सिविल डिफेन्स वालंटियर व समाजसेवी नवरत्न गुसाईंवाल के अलावा सी. एम.चान्दोलिया, हीरा लाल पिंगोलिया, एडवोकेट भूपेंद्र आलोरिया, प्रभु दयाल मौर्य, जगदीश जलुथरिया, राजेंद्र बसेटिंया, शकुन्तला वर्मा, लक्ष्मीचंद पंकज, लल्लू लाल पिंगोलिया, खेमचंद , मुन्ना लाल रैगर, शेर सिंह तथा हिमांशु शेर सहित संगठनों के अन्य गणमान्यो ने सहयोग किया ।
सभी दानदाताओं, भामाशाहों, सामाजिक संगठनों, तथा ऐसे व्यक्तियों जिन्होंने भौतिक व अभौतिक रूप से इस पुनीत कार्य में सहयोग किया। रैगर समाज की ओर से समाजसेवी नवरत्न गुसाईंवाल ने उन सभी के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए सभी का अभिनन्दन किया।

No comments:

Post a Comment