दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली युवा जागृति मंच के
तत्वाधान में मंच के पदाधिकारिगण लॉकडाउन के दौरान ज्वालापुरी कैंप न० 5 के आसपास ओल्ड PVC
मार्किट, उद्योग नगर व भीम नगर के क्षेत्रो में झुग्गियों में रह रहे किरायेदार, गरीब
और बेसहारा जरूरतमंद लोगों को पका-पकाया भोजन और खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित कर
रहे हैं। उन्होंने लोगों को मास्क बांटकर, घर से बाहर नहीं निकलने और लॉकडाउन के
निर्देशों के पालन करने की अपील की ।
प्राप्त जानकारी
के मुताबिक दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से लॉकडाउन के दौरान मंच के चेयरमैन अशोक
तंवर व अध्यक्ष सुरेन्द्र बहल के नेतृत्व में ज्वालापुरी कैंप न० 5 के आसपास ओल्ड PVC मार्किट, उद्योग नगर व भीम नगर के क्षेत्रो में
झुग्गियों में रह रहे किरायेदार,
गरीब और बेसहारा जरूरतमंद
लोगों को भोजन के पैकेट वितरित
किये गए, इसके अलावा सूखा राशन आटा 5 Kg चावल 2.5 Kg दाल 1 Kg खाद्य सामग्री की किट 100 जरूरतमंद लोगों को
बांटी गई l
इस दौरान दिल्ली
युवा जागृति मंच के कार्यकर्ताओ ने लगातार 8 दिन तक कभी पुरी सब्जी, कभी छोले चावल, कभी आलू चावल की खिचड़ी आदि का भोजन तैयार करवा कर स्वच्छ और स्वास्थ्य के हितकर
भोजन के पैकेट में पैक कर बांटे गए, क्षेत्र में गरीब लोगो को 2000 मास्क भी बाँटे
और साथ ही क्षेत्रीय लोगो से घर से बाहर नहीं निकलने और लॉकडाउन के निर्देशों के
पालन करने की अपील की ।
मंच के अध्यक्ष
सुरेन्द्र बहल ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया
कि कोरोना महामारी
के चलते लॉकडाउन की स्थिति में ज्वालापुरी के आसपास क्षेत्रों में कोई भूखा नहीं
सोए इसके लिए हमने छोटी सी पहल कर रोजाना भोजन के पैकेट निःशुल्क बांट रहे हैं । मजदूर, गरीब और असहाय लोगों के घरों तक खाद्य सामग्री की किट भी पहुंचा रहे हैं । मंच का मूल
उद्देश्य ही मानवता की सेवा की परम कर्तव्य है। हमारे कार्यकर्ताओ की टीम दिन रात
इस नेक कार्य मे अपनी सेवा मे लगी हुई है।
इस दौरान चेयरमैन
अशोक तंवर व अध्यक्ष सुरेन्द्र बहल,सलाहकार भगवान सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष राकेश
खिच्ची, सचिव पप्पू महेंद्वारिया, महासचिव मोहन बड्सीवाल,सदस्य गुलशन बागड़ी,पप्पू
गुप्ता, काले पंवार, सज्जन नगर सहित अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।