Saturday, December 26, 2020

जयपुर में केंद्रीय मंत्री डॉ० रामदास अठावले का जन्मदिन शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(अठावले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग भारत सरकार के राज्य मंत्री माननीय डॉ० रामदास अठावले साहब का 61वा जन्मदिन शुक्रवार को राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर के मालवीय नगर स्थित केटली रेस्टोरेंट में समाजसेवी नवरत्न गुसाईवाल एवं उनकी टीम के सदस्यों, मिञो, समर्थको एवम् विभिन्न समाज के गणमान्य अध्यक्षो के सान्निध्य में बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

कार्यक्रम में सभी वर्गों से आए प्रमुख लोगों में अखिल भारतीय रेग़र महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ड़ा० एस. के. मोहनपुरिया, राष्ट्रीय एकता मंच के अध्यक्ष सुधीर बोहरा, वैद्य शभुदयाल, ड़ा रविंद नारोलिया, धमेंद्र सिंह, राधिका अग्रवाल, नरेश भाग॔व, जगदीश सोनवाल, जितेन्द्र, महेंद्र, भुपेंद्र, गजेंद्र तंवर, पञकार दामोदर, कुलदीप, गजेंद्र अखरिया आदि सहित अन्य गणमान्य समर्थकों की उपस्थिति में सभी ने मिलजुलकर मंत्री माननीय डॉ० रामदास अठावले साहब के बैनर के समक्ष केक काटा और राज्य मंत्री माननीय डॉ० रामदास अठावले साहब के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की, उसके उपरांत सभी ने उत्साह के साथ लजीज भोजन का आनंद लिया और एक दुसरे को मंत्री महोदय के जन्मदिन की बधाई दी ।