Sunday, July 18, 2021

जवालापुरी में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से “जहाँ वोट वहां वैक्सीन” नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस, (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l नांगलोई एसी- 11 के वार्ड-49 में B ब्लॉक ज्वाला पूरी, सुंदर विहार, स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन डिस्पेंसरी के सामने, कोविड संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से “जहाँ वोट वहां वैक्सीन” नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम शनिवार 17 जुलाई 2021 को सांय 5.20 बजे किया गया, ताकि इस बीमारी पर विजय प्राप्त की जा सके। 

नागरिक सुरक्षा मियांवाली डिवीज़न के सहयोग से कलारंजन टीम के सदस्यों द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया। कलारंजन टीम के कलाकारो ने इसी तरह से विभिन्न स्थानों पर जा कर नुक्कड़ नाटक कर रहे हैं। साथ ही बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कलाकार गली, चौराहों, कॉलोनी में पहुंचकर लोगों को बता रहे हैं कि मास्क लगाएं। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि सभी शारीरिक दूरी का पालन करें। एक - दूसरे से दूरी बना कर रखें। बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकलें। आस - पड़ोस में भी बात करें और उन्हें मास्क लगाए रखने के लिए प्रेरित करे। अपने हाथों को समय- समय पर साबुन से धोएं। साथ ही सै‍निटाइजर का उपयोग करते रहें। जो लोग अपने घरों में होम आइसोलेशन में है वो लोग पूरी सावधानी बरतें। अपने कमरे से बाहर न आएं। मास्क लगा कर रहें। सभी लोग दिन में कम से कम दो बार भाप जरूर लें। ठंडी चीजें खाने - पीने से परहेज करें। गर्म पानी से गरारे करें और गर्म पानी ही पिएं।



वैक्सीनेशन के सामने सबसे बड़ी चुनौती अफवाह है, इसे दूर करने के लिए कलारंजन टीम के सदस्यों द्वारा प्रश्नोत्तरी और कविता के माध्यम से वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित किया l जिसमे डिवीज़नल वार्डन रघुबीर सिंह और मुकेश कुशवाहा पोस्ट वार्डन द्वारा भी लोगो को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया l 

इस कार्यक्रम में दिल्ली सिविल डिफेन्स मियांवाली डिवीज़न के सेक्टर वार्डन रामावतार, प्रवेश मेहरा व वालंटियर्स क्षितिज नंदा, धर्मेन्द्र सिंह, अमित पंचाल,वीरेंद्र कुमार,रोहित,सनी कुमार,संघ सेन, क्रिस्टोफर, मिथलेश, मोहन, लेडीज विंग की ओर से मीना, सुगंधी देवी, चंचल, दीपाली, शशि कला, निर्मला, मीनू, स्वेता, सुषमा सरोज, डिंपल सिंह, वीना कुमारी, राजकुमारी आदि शामिल हुए l

Wednesday, July 7, 2021

दिल्ली युवा जागृति मंच के द्वारा कार्यकर्ताओ के जन्मदिन पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l आज व्यक्ति अपने जन्मदिन पर लाखों रुपए की फिजूल खर्ची कर ख़ुशी मनाता है l लेकिन दिल्ली युवा जागृति मंच के पदाधिकारियों द्वारा विगत कई वर्षो से युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य हेतु मंच के युवा कार्यकर्ताओ के जन्मदिन के अवसर पर प्रदूषण को कम करने के लिए अपने सहयोगियों सहित स्वेच्छा से पौधरोपण करने की अनूठी मुहीम चलाई हुई है l


दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय खटीक समाज (रजि०) नई दिल्ली की युवा प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता भाई सुरेन्द्र बहल प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश के साथ मुकेश राजौरा युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष एवं जे पी सांखला महासचिव युवा ‌प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश अखिल भारतीय खटीक समाज रजि नई दिल्ली एवं सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बड़गुजर का जन्मदिन औषधीय, फलदार छायादार पौधों का वृक्षारोपण कर के मनाया गया। इससे पूर्व भी 27 जून को सुभाष सांखला राष्ट्रीय सचिव एवं हरिशचन्द राजौरा कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश का भी जन्मदिन पौधारोपण करके मनाया गया।


जन्मदिन के इस पौधारोपण कार्यक्रम में प्रवीण गोयल प्रमुख समाज सेवी एवं संचालक श्याम रसोई, विनय रावत निगम पार्षद वार्ड नं 50 एवं मोहित कुमार निगम पार्षद वार्ड नं 49, तिलक राजौरा प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय खटीक महासभा हरियाणा, अशोक तंवर चेयरमैन दिल्ली युवा जागृति मंच, उप चेयरमैन मुकेश खिंच्ची, महासचिव पारस गुप्ता, रघुवीर सिंह गाडेगावलिया सम्पादक समाजहित एक्सप्रेस, समाजसेवी भाई रणबीर बिड्लान, मंगोलपुरी कतरन मार्किट के चेयरमैन राम अवतार नावरिया, अखिल भारतीय खटीक समाज रजि नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगल मल्होत्रा, रमेश राजौरा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद शरण बडसीवाल, दिल्ली प्रदेश महासचिव प्रेम सोलंकी, एवं दिल्ली प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के महासचिव राज बड़गुजर, विक्रम राजौरा, प्रदेश सचिव राकेश खिंच्ची, विजय किराड़ प्रदेश सचिव, भाई रोहन बृजमोहन राजौरा अध्यक्ष मंगोलपुरी विधान सभा क्षेत्र, श्याम प्रभु कृपा मण्डल से महेंद्र, विक्की, के अलावा सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुरी पीवीसी मार्किट स्थित झण्डा पार्क में सामाजिक कार्यकर्ता भाई सुरेन्द्र बहल, मुकेश राजौरा, जे पी सांखला व दीपक बड़गुजर के जन्मदिन पर 101 पौधे लगा कर जन्मदिन मनाया गया और इस अवसर पर सभी ने बधाई, शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किया और इनके बेहतर दीर्घायु जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना की l

दिल्ली युवा जागृति मंच एवं अखिल भारतीय खटीक समाज रजि नई दिल्ली के पदाधिकारियों का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया। सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर एवं अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल को जन्मदिन पर वृक्षारोपण कार्य को बढ़ावा देने के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज का स्वार्थी मानव विकास के नाम पर वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की, लेकिन पेड़ लगाना भूल गया और बेलगाम बढ़ती जनसंख्या से धरती पर पर्यावरण संकट बढ़ता चला जा रहा है। सरकारों को जितना हरियाली के लिए प्रयास करना चाहिए था, उतना नहीं हुआ है। इसलिए  प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि हमें अपने जीवन में प्रत्येक शुभ अवसर पर पौधारोपण करना चाहिए। हमें वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण को शुद्ध रखने से ही हमें शुद्ध आक्सीजन मिल पाएंगी। जिससे हम आसानी से सांस लें सकते हैं।  

इस अवसर पर अशोक तंवर जी चेयरमैन दिल्ली युवा जागृति मंच एवं प्रहलाद शरण बडसीवाल प्रदेशाध्यक्ष व हरिशचन्द राजौरा कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश अखिल भारतीय खटीक समाज रजि नई दिल्ली ने सभी उपस्थित गणमान्य लोगों को फुल माला व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाई सुरेन्द्र बहल अध्यक्ष दिल्ली युवा जागृति मंच एवं प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश अखिल भारतीय खटीक समाज, मुकेश राजौरा उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, जे पी सांखला महासचिव युवा ‌प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश एवं भाई दीपक बड़गुजर को फूलमाला व पगड़ी पहनाकर जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सामाजिक कार्यकर्ता भाई सुरेन्द्र बहल ने उपस्थित सभी गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का जन्मदिन पर वृक्षारोपण करके स्नेह व आशिर्वाद देने के लिए आभार एवं धन्यवाद किया।