Thursday, January 16, 2020

राजनैतिक पटल पर रैगर समाज को स्थापित करने के लिए हर एक रैगर को संकल्प करना होगा



रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया.  
दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस l हम सभी जानते है कि वर्तमान समय में भारत के सभी राज्यों में रैगर समाज विशाल जनसँख्या में निवास करता है, लेकिन देश की राजनीति में हमारा कोई अस्तित्व नही है l जिसका कोई और कारण नही सिर्फ हमारी इच्छाशक्ति की कमी है । हम में से हर एक रैगर को यह दृढ़ संकल्प करना होगा कि हम अपने समाज को देश के राजनैतिक पटल पर स्थापित करके रहेंगे । इसके लिए सर्वप्रथम हमे दलगत राजनीति व नेताओं का पिछलग्गू बनना छोड़ना पड़ेगा ।

राजनैतिक दल और नेता लोग आपको तब तक आदर नहीं देंगे, जब तक आप स्वयं को आदर नहीं देंगे । ये दल और लोग आपकी कीमत तब तक नहीं समझेंगे, जब तक आप अपनी कीमत नहीं समझेंगे । ये लोग आपकी प्रतिभा को तब तक नहीं पहचानेंगे, जब तक आप अपनी प्रतिभा नहीं पहचानेंगे । हम नही कहते आपको किसी दल या नेता का समर्थन नही करना चाहिए, हम कहते है आप किसी भी दल या नेता का समर्थन करें, परन्तु वहां पर अपने समाज और अपनी कीमत का अहसास जरूर करवाएं ।
आप देश के जागरूक नागरिक होने के नाते चुनाव के दौरान देश हित में किसी को वोट दें कोई आपत्ति नही, विकास और सुशासन के नाम पर किसी को भी वोट दें कोई आपत्ति नही है, परन्तु आप अपने समाज की उन्नति के लिए बुनियादी सुविधाओ और हमारे समाज के होनहार बच्चो की शिक्षा व खेलकूद की व्यवस्था को नजरअंदाज कर, बिना अपना और अपने समाज की ताकत का अहसास कराये वोट करते है तो यह कहीं न कही समाज के लिए हानिकारक जरूर है ।

हमें यह नही भूलना चाहिए कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में आपका वोट बहुत कीमती होता है । वोट का प्रयोग बिना सोचे समझे नही करें । आप अपना वोट समाजहितैषी और योग्य उम्मीदवार तथा जो क्षेत्र और समाज का सर्वांगीण विकास करें उसके समर्थन में दे । विशाल रैगर समाज का वोट, एक वोट बैंक है किसी भी दल और नेता की हार-जीत में निर्णायक भूमिका अदा करता है और उसी पर किसी दल की सरकार बनने और बिगड़ने का आधार टिका होता है, इसलिए हमे संगठित होकर बिना किसी निजी स्वार्थ के समाजहित के लिए अपने वोट का उपयोग करना चाहिए ।

समाज में जिस बदलाव की हम आशा करते हैं उसे लाने का जरिया भी सिर्फ हम स्वयं ही हो सकते हैं, और अगर हममें से हर कोई रैगर समाज को राजनैतिक पटल पर स्थापित करने की शुरुआत करे l सिर्फ एकमात्र इस कामयाबी को प्राप्त करने के लिए चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करे, तो हम सब मिलकर एक बहुत बड़ा बदलाव लाने में कामयाब हो सकते हैं ।

(इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं l)



No comments:

Post a Comment