Sunday, October 25, 2020

रैगर समाज का प्रतिभशाली छात्र जितेन्द्र कुमार कनवाडिया रानोली निवासी ने नीट परीक्षा पास कर रच दिया इतिहास

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  नीट परीक्षा 2020 में इस साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, जिसका 16 अक्टूबर को एनटीए द्वारा रिजल्ट जारी किया गया l इस रिजल्ट में रैगर समाज का प्रतिभशाली छात्र जितेन्द्र कुमार कनवाड़ीया ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से नीट परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने परिवार और रैगर समाज का नाम रोशन किया है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आदर्श ग्राम रानोली निवासी श्रवण लाल जी(गीगा राम) कनवाडिया के पुत्र जितेन्द्र कुमार कनवाड़ीया ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए नीट परीक्षा में 550 अंक प्राप्त कर 1335 रैंक (SC) हासिल कर एक बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है l नीट परीक्षा का परिणाम आते ही परिवार और गाँव में खुशी भरा माहौल है l परिवारजनों के साथ ही शुभचिंतक प्रसन्नता से झूम उठे l रिश्तेदार,मित्र व शुभचिंतक घर पहुंचकर व सोशल मिडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।

जितेन्द्र कुमार कनवाड़ीया की इस उपलब्धि पर समाजहित एक्सप्रेस की टीम की और से हार्दिक बधाई व् शुभकामनाये प्रेषित करते है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है l

3 comments: