दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (प्र स) l रेदासपुत महासभा
राजस्थान के संस्थापक एवं सार्वभौमिक मानवाधिकार परिषद किशनगढ के अध्यक्ष एडवोकेट
दीपक परसोया ने बताया कि किशनगढ़ ओर मोहनपुरा कि रेदासपुत युथ पावर की टीम द्वारा
समाज के गरीब परिवार कि सहायता कर उसे ढांढस बंधाने का कार्य किया गया है
टीम मोहनपुरा
किशनगढ़ ने संघठन को अवगत कराया कि गांव में रेदास समाज कि युवती की मृत्यु हो गई
है और पीड़ीत परिवार गरीब है और परिवार में मृतका के पति के अलावा कमाने वाला कोई
नहीं है, अतः किशनगढ़ की टीम के प्रयासो से युवाओं ने
ढांढस बंधाते हुए परिवार को सहायता स्वरुप
खाद्य सामग्री वितरित की गयी और आर्थिक सहायता भी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है l
इस दौरान दीपक
परसोया, अमित गहणोलिया, हरिराम जी, रामजीलाल बोहरा, भागचंद बोहरा, मनोज खोरवाल,
अशोक जाजोरिया बिदयाद, पारस दोलिया चीताखेडा उपस्थित थे, और समाज की पुरी टीम
द्वारा सहयोग किया गया। साथ ही संघठन द्वारा निर्णय लिया गया कि अजमेर किशनगढ़ के
किसी भी गांव में गरीब परिवार को हर संभव मदद का प्रयास किया जायेगा और पुरे
राजस्थान प्रदेश के जिलो में कार्यकारिणी गठित कर जल्द ही समाज के विकास और
मानवाधिकार की रक्षा के लिए काम किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment