दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l विश्व में कोरोना वायरस
के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन है। इस दौरान भी कोरोना वायरस के
खतरे को नजरअंदाज कर सिविल डिफेन्स वालंटियर्स, डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, प्रिंसिपल, शिक्षक, सफाईकर्मी, बैंक कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी, मीडियाकर्मी दिन-रात लोगों की सेवा में लगे
हैं। इन कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन एवं धन्यवाद करने हेतु ज्वालापुरी में
सर्वसमाज सेवा समिति (रजि०) के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगो द्वारा कोरोना
योद्धाओं को फूलमाला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया।
मंगलवार को
पश्चिमी दिल्ली स्थित ज्वालापुरी के निवासियों ने सर्वसमाज सेवा समिति (रजि०) के
तत्वाधान में कोरोना वायरस की लड़ाई में देश के 130 करोड़ लोगों को सुरक्षित रखने के
लिए युद्ध की अग्रिम पंक्ति में खड़े सिविल डिफेन्स वालंटियर्स, डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, प्रिंसिपल, शिक्षक, सफाईकर्मी, बैंक कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी, मीडियाकर्मी आदि योद्धाओं
को फूलमाला पहनाकर सम्मानित कर अभिनंदन एवं धन्यवाद किया l वहीं, छतों से महिलाओं एवं बच्चों ने सभी कोरोना
योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में जयकारे लगाए।
इस दौरान
सम्मानित होने वाले में डिवीज़नल वार्डन रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया, पोस्ट वार्डन मुकेश कुशवाहा,
डिप्टी पोस्ट वार्डन कमल
कुमार सेजवाल, वालंटियर शिवानी आसीवल,नवीन कुमार,विशाल चौधरी व मुकेश असिवाल सहित नगर निगम के
कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, सरकारी डॉक्टर, मीडियाकर्मी, शामिल रहे।
इस मौके पर RWA ज्वालापुरी कैंप न० 5 के पूर्व प्रधान मुकेश पहाडिया ने कहा इस संकट की घड़ी
में सिविल डिफेन्स वालंटियर्स, डॉक्टर्स व सफाईकर्मीयों द्वारा समाज व राष्ट्र को अपना पूर्ण सहयोग देने के
लिए इन सभी योद्धाओं का अभिनंदन l
सर्वसमाज सेवा
समिति (रजि०) के अध्यक्ष विजय बडगुजर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
आह्वान पर कोरोना वायरस की जंग में जो योद्धा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है उनका
सम्मान करना और उनका उत्साहवर्धन करना अत्यंत जरूरी है। मैं समस्त खटीक समाज की ओर
से उन सभी कोरोना वॉरियर्स के योगदान, साहस और सेवा के लिए उनका
हृदय से अभिनंदन करता हूं।
सर्वसमाज सेवा
समिति (रजि०) के कोषाध्यक्ष दया राम बड्सीवाल ने कहा कि देश के लोगों को सुरक्षित
रखने के लिए ये वॉरियर्स फ्रंट पर युद्ध की भांति कार्य कर रहे हैं, जो सराहनीय है। हम लोग वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन में अपने घर
सुरक्षित है तो इन्ही सभी योद्धाओं की देन हैं जो अपना व घर परिवार की चिंता किये
बिना बाहर हमारी सेवा कार्य मे लगे हैं।
इस अवसर पर
सर्वसमाज सेवा समिति (रजि०) के अध्यक्ष विजय बडगुजर, कोषाध्यक्ष दया राम
बड्सीवाल,सचिव तेजपाल भारती, मिडिया प्रभारी धर्मपाल
पहाडिया, RWA ज्वालापुरी कैंप न० 5 के पूर्व प्रधान मुकेश
पहाडिया, शिव मंदिर ज्वालापुरी के प्रधान हरिचंद राजौरा व दिल्ली
युवा जागृति मंच के प्रधान सुरेन्द्र बहल आदि उपस्थित रहे l